रिपोर्ट: सत्यम दुबे
नई दिल्ली: क्रिकेट का महाकुंभ आईपीएल के इस साल की तैयारियां जोरो पर चल रही है। 18 फरवरी को इस साल के आईपीएल के लिए खिलाड़ियों की नीलामीं की जायेगी। जिसको लेकर टीमों ने कमर कसना शुरु कर दिया है। इस साल की आईपीएल नीलामीं के लिए बोर्ड ने 292 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया है।
आपको बता दें कि इन खिलाड़ियों को उनकी योग्यता और एक्सपीरियंस के हिसाब से अलग-अलग क्लब में रखा गया है। इसमें सबसे ज्यादा बेस प्राइस वाले 10 खिलाड़ी है, जिन्हें 2 करोड़ के क्लब में शामिल किया गया है। आइये आज हम आपको बतातें हैं उन खिलाड़ियों के बारे में जिनको सबसे ज्यादा बेस प्राइस वाले क्लब में रखा गया है।
हरभजन सिंह: हरभजन की बात करें तो पिछले साल के आईपीएल में लीग में हिस्सा नहीं लिया था। जिसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने इस साल हरभजन को अपनी टीम से रिलीज कर दिया है। हरभजन को इस साल के ऑक्शन में 2 करोड़ के बेस प्राइज पर रखा गया है। हरभजन के आईपीएल अनुभव की बात करें तो आईपीएल के 160 मैचों में उन्होंने कुल 150 विकेट अपने नाम किए हैं। जबकि 829 रन बल्ले से भी बनाये हैं। ऐसे में देखना होगा कि हरभजन इस साल किस के सदस्य बनेगें।
केदार जाधव: चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज केदार जाधव वैसे तो अपनी तूफानी बल्लेबाजी के लिए जाने जातें हैं। लेकिन पिछले साल की बात करें तो पिछला सीजन उनका बेहद शर्मनाक रहा था। आईपीएल के 13वें सीजन में उन्होंने CSK के टीम से छह मैच खेले, लेकिन एक भी सिक्सर नहीं लगा पाए थे। इस साल के आईपीएल के लिए ऑक्शन में उनकी बेस प्राइस भी 2 करोड़ रुपये रखी गई है। जाधव के आईपीएल में प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 87 मैचों में 1141 रन बनाए हैं।
ग्लेन मैक्सवेल: ऑस्ट्रेलियाई टीम के तूफानी बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल अपने शानदार छक्कों के लिए जाने जाते हैं। लेकिन आईपीएल में उनका बल्ला कुछ खास कमाल नहीं कर पाया है। पिछले साल के आईपीएल में मैक्सवेल को किंग्स इलेवन पंजाब ने सबसे ज्यादा पैसा खर्च करके खरीदा था, लेकिन उन्होने अपने प्रदर्शन से टीम को निराश किया था। जिसके बाद पंजाब ने इस साल के आईपीएल से पहले मैक्सवेल को रिलीज कर दिया है। मैक्सवेल के आईपीएल प्रदर्शन की बात करें तो उन्होने 82 मैचों में 1505 रन बनाए है, वहीं 19 विकेट अपने नाम करने में सफल रहें हैं।
स्टीव स्मिथ: राजस्थान रॉयल्स की टीम ने स्टीव स्मिथ को कप्तान रहते टीम से रिलीज कर दिया है। ऑस्ट्रेलियाई टीम के ताबड़तोड़ बल्लेबाज स्मिथ पिछले सीजन में अपने बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं कर पाये थे,इतनी ही नहीं बतौर कप्तान वो फेल ही साबित हुए थे। स्मिथ के निराशाजनकर प्रदर्शन के कारण ही राजस्थान की टीम ने उनको रिलीज कर दिया है। स्टीव स्मिथ को भी 2 करोड़ के क्लब में शामिल किया गया है। स्मिथ के आईपीएल में प्रदर्शन की बात करें तो 95 मैचो में उन्होंने 2333 रन बनाए हैं।
शाकिब अल हसन: बांग्लादेश टीम के हरफनमौला खिलाड़ी शाकिब अल हसन को सनराइजर्स हैदराबाद ने इस साल के आईपीएल से पहले अपनी टीम से रिलीज कर दिया है। शाकिब के इस साल के आईपीएल के लिए 2 करोड़ वाले क्लब में शामिल किया गया है। वहीं उनके आईपीएल प्रदर्शन की बात करें तो 63 मैचों में 746 रन और 59 विकेट अपने नाम किए हैं।
मोइन अली: इंग्लैंड टीम के हरफनमौला खिलाड़ी मोइन अली को आरसीबी ने इस साल के आईपीएल से पहले अपनी टीम से रिलीज कर दिया है। मोइन अली का पिछला सीजन काफी निराशाजनक रहा था, जिसके कारण आरसीबी ने उनको रिलीज कर दिया है। मोइन अली के बेस प्राइस की बात करें तो उनके 2 करोड़ के क्लब में शामिल किया गया है। जबकि उन्होंने आईपीएल के खेले 19 मैचों में 309 रन और 10 विकेट अपने नाम किए हैं।