1. हिन्दी समाचार
  2. विदेश
  3. पाकिस्तान में मंगलवार को आतंकियों ने पोलियो वैक्सीनेशन टीम को बनाया निशाना

पाकिस्तान में मंगलवार को आतंकियों ने पोलियो वैक्सीनेशन टीम को बनाया निशाना

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
पाकिस्तान में मंगलवार को आतंकियों ने पोलियो वैक्सीनेशन टीम को बनाया निशाना

पेशावर: उत्तर पश्चिम पाकिस्तान में मेंगलवार को आतंकियों ने पोलियो वैक्सीनेशन टीम को निशाना बनाया। इस हमले में एक पुलिस जवान की मौत हो गई। अज्ञात हमलावरों ने खैबर पख्तूनख्वाह  प्रांत के करक जिला स्थित लातंबार एरिया में फायरिंग शुरू कर दी।  पोलियो वैक्सीनेशन टीम की सुरक्षा के लिए तैनात पुलिसकर्मी को गोली लगी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस हमले की जिम्मेदारी अभी किसी समूह ने नहीं ली है। पाकिस्तान और इसका पड़ोसी अफगानिस्तान दुनिया भर में बचे दो ऐसे देश हैं जहां पोलियो की बीमारी अभी भी है।

पाकिस्तान में तालिबानी आतंकीी पोलियो अभियान में लगे स्वास्थ्यकर्मियों के समूह पर हमला करते रहते हैं। उनकी ओर से यही भी अफवाह फैलाई जाती है कि यह अभियान लोगों को बांझ बनाने या नसबंदी करने के लिए किए जा रहे हैं। पहले भी इलाके में टीकाकरण के प्रयासों को आतंकियों ने बाधित किया है। इनका आरोप है कि टीकाकरण अभियान पश्चिमी जासूसों की कारस्तानी है।

स्थानीय अधिकारियों ने कहा कि हर बार पोलियो अभियान में आतंकियों की ओर से रुकावट पैदा करने के बाद  मुस्लिम मौलाना को बच्चों में टीकाकरण को आगे बढ़ाने के लिए नियुक्त किया था। हाल के कुछ सालों से पोलियोरोधी अभियान पर हमले बढ़ गए हैं। बता दें कि फर्जी हेपेटाइटिस वैक्सीनेशन प्रोग्राम का पता चला था जो 2011 में अमेरिकी कमांडो द्वारा मारे गए अलकायदा प्रमुख ओसामा बिन लादेन की खोज में CIA ने किया था।

पाकिस्तान में सोमवार से पांच दिनों का पोलियो टीकाकरण अभियान शुरू हुआ है। इसके तहत 40 मिलियन बच्चों को पोलियो वैक्सीन लगाई जाएगी।  पिछले साल भी जनवरी के अंत में पाकिस्तान में पोलियो वैक्सीन देने वालों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। उस वक्त Efe न्यूज ने जानकारी दी थी कि महिलाओं पर बाइक सवार बंदूकधारियों उस समय हमला किया गया जब वे अपनी वैक्सीन किट (टीका-संबंधी किट) जमा करने के लिए अस्पताल जा रही थीं।

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...