रिपोर्ट : कमल शर्मा / मोहम्मद आबिद
मथुरा : यमुना एक्सप्रेस वे पर एक भीषण हादसा सामने आया है जहां थाना नौहझील इलाके में डीजल के टैंकर और इनोवा कार में जोरदार भिड़ंत हुई है जिसमें दर्दनाक 7 लोगों की मौत हो गई है।दर्दनाक हादसे के बाद घटना स्थल पर कोहराम मच गया है।
थाना नौहझील में यमुना एक्सप्रेस वे पर देर रात हुए इस हादसे में सात लोगों की मौत हो गई है जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस से सभी सातों लोगों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जा रहा है की यमुना एक्सप्रेसवे पर माइलस्टोन 68 के समीप आगरा की तरफ से एक टैंकर तेल लेकर जा रहा था बताते हैं कि तभी टैंकर अनियंत्रित होते हुए डिवाइडर तोड़कर दूसरी तरफ जा पहुंचा जिससे हुई घटना।
बतादें की टैंकर ने नोएडा की तरफ से आ रही इनोवा में टक्कर मार दी जिसमे कार सवार 7 लोग हरियाणा के जींद निवासी थे, घटना की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी नवनीत चहल एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर मौके पर पहुंच गए। एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर का कहना है यमुना एक्सप्रेस वे पर एक दुखद हादसा हो गया इसमे 5 पुरुषों के साथ 2 महिलाओं सहित 7 लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी।
घटनास्थल का सभी उच्च अधिकारियों ने मुआयना किया और उनका कहना है कि टैंकर में आयल भरा होने की वजह से सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रिफाइनरी की टीम को भी मौके पर बुलाया गया है।
वहीं दूसरी तरफ हादसे पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर दुख जताया सभी अधिकारियों को दिए निर्देश पीड़ित की सहायता की जाएगी।