जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती जबसे बाहर आयी है तबसे देश विरोधी बयान दे रही है। धारा 370 हटने के बाद से ही वो नजरबंद थी और जबसे बाहर आई है तबसे इसकी बहाली की पक्षधर बनी हुई है।
महबूबा मुफ्ती ने कहा, बीजेपी जम्मू-कश्मीर की जमीन को बेचना चाहती है। बाहर के लोग यहां आकर नौकरी कर रहे हैं, उन्हें कश्मीर में नौकरी मिल रही है, लेकिन हमारे बच्चों को नौकरी नहीं मिल रही है।
Congratulations to President-elect @JoeBiden & Vice President-elect @KamalaHarris. Their win gives hope to rest of the world that right wing extremism & those who sow division & hatred will sooner or later be relegated to the pages of history like Donald Trump.
— Mehbooba Mufti (@MehboobaMufti) November 7, 2020
इस मौके पर उन्होंने तेजस्वी यादव को बधाई भी दी है। मुफ्ती ने कहा, मैं तेजस्वी को बधाई देना चाहूंगी कि इतना छोटा होने के बावजूद, विपक्ष में होने पर उसने नेरेटिव सेट किया रोटी, कपड़ा, रोजी, मकान और इनकी 370, 35ए, जमीन खरीदो नहीं चला।
आगे उन्होंने कहा कि आज इनका वक्त है, कल हम सबका वक्त आएगा और वही होगा जो ट्रंप के साथ हुआ है।
इससे पहले मुफ्ती ने जो बाइडेन के अमेरिका का राष्ट्रपति और भारतीय मूल की कमला हैरिस के उपराष्ट्रपति निर्वाचित होने पर उन्हें बधाई दी थी। उन्होंने कहा था कि जल्द ही ‘दक्षिणपंथी उग्रवाद’ सिर्फ इतिहास के पन्नों में सिमट कर रह जाएगा।