दुनियाभर में तोजी से फैल रही कोरोना की महामारी की मार हर एक खेल झेल रहा है। बीते दिनों कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के चलते जापान ने टोक्यो ओलंपिक को एक साल तक के लिए स्थगित कर दिया है। तो वहीं इसके बाद अब दुनिया की सबसे महंगी लीग इंडियन प्रीमीयर को भी बीसीसीआई ने अनिश्चित समय के लिए स्थगित कर दिया है, लेकिन इसी बीच क्रिकेट प्रेमियोम के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है।
बता दे, भारतीय महिला क्रिकेट टीम विश्व कप 2021 के लिए क्वालीफाई कर चुकी है। 50 ओवर का यह विश्व कप न्यूजीलैंड में अगले साल 6 फरवरी से 7 मार्च के बीच खेला जाना है। दरअसल आईसीसी वर्ल्ड कप क्वालीफायर्स इस साल 3 से 19 जुलाई के बीच श्रीलंका में खेला जाना था।
जहां श्रीलंका, पाकिस्तान, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश, आयरलैंड, थाईलैंड, जिम्बाब्वे, पापुआ न्यू गिनी, अमेरिका और नीदरलैंड को भाग लेना था, लेकिन कोविड-19 के प्रकोप को देखते हुए इस टूर्नामेंट को टालना पड़ा, जिसके बाद अब भारत के अलावा चार अन्य टीमों को इस विश्व कप के लिए सीधे एंट्री मिल गई है।
बताते चले आईसीसी की महिला चैंपियनशिप तकनीकी कमेटी ने टीम इंडिया के विश्व कप में जगह बनाने का यह फैसला लिया है। वहीं आईसीसी वर्ल्ड कप क्वालीफायर्स में भारत के अलावा मेजबान न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका की टीमें हैं।
इस साल की टी-20 विश्व कप विजेता ऑस्ट्रेलिया 37 अंक लेकर नंबर एक पायदान पर है तो इंग्लैंड के पास 29 अंक हैं और वह दूसरा पायदान पर है। साउथ अफ्रीका के 25 अंक हैं। भारतीय टीम के 23 अंक हैं और उसने टॉप चार टीमों में रहते हुए विश्व कप में जगह बनाई है।