1. हिन्दी समाचार
  2. खेल
  3. भारतीय टीम के तूफानी बल्लेबाज यूसुफ पठान ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से लिया संन्यास, जानें कैसा रहा करियर

भारतीय टीम के तूफानी बल्लेबाज यूसुफ पठान ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से लिया संन्यास, जानें कैसा रहा करियर

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
भारतीय टीम के तूफानी बल्लेबाज यूसुफ पठान ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से लिया संन्यास, जानें कैसा रहा करियर

रिपोर्ट: सत्यम दुबे

नई दिल्ली: भारतीय टीम के तूफानी ऑलराउंडर यूसुफ पठान ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी। आपको बता दें कि पठान ने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी है। युसूफ पठान के करियर की बात करें तो पठान से 57 एक दिवसीय मैच भारतीय टीम के लिए खेले हैं। वहीं टी-20 में उन्होनो 22 मैचों मे हिस्सा लिया है। पठान काफी सालों से भारतीय टीम  से बाहर चल रहे थे। आईपीएल में भी किसी फ्रेंचाइजी ने उनको टीम में शामिल करने में दिलचस्पी नहीं दिखाई थी।

यूसुफ पठान ने संन्यास का घोषणा करते हुए ट्वीट किया कि “मैं अपनी फैमिली, फैन्स, दोस्त, टीमें कोचों और पूरे देश को दिल से सपोर्ट और प्यार देने के लिए धन्यवाद कहना चाहता हूं।“

यूसुफ ने साल 2007 में इंटरनेशनल क्रिकेट करियर की शुरुआत की। इस दौरान उन्होने पाकिस्तान के खिलाफ खेले जा रहे टी20 मैच में हिस्सा लिया था। साल 2008 में यूसुफ ने पाकिस्तान के खिलाफ ही अपना पहला वनडे मुकाबला भी खेला। साल 2011 में यूसुफ पठान विश्व कप में भी टीम इंडिया का हिस्सा रहे थे। बड़ौदा के इस ऑलराउंडर ने साल 2012 के बाद कोई भी इंटरनेशनल मैच नहीं खेला।

आईपीएल की बात करें तो यूसुफ का प्रदर्शन काफी शानदार रहा था और इंडियन प्रीमियर लीग के पहले सीजन में राजस्थान रॉयल्स को चैंपियन बनाने में ऑलराउंडर ने बड़ी भूमिका निभाई थी।

पठान ने 57 एक दिवसीय मैचों की 41 पारियों में 27 की औसत से 810 रन बनाए और 33 विकेट झटके। वहीं, टी20 फॉर्मेट में इस ऑलराउंडर का प्रदर्शन बढ़िया रहा और उन्होंने 22 मैचों की 18 पारियों में 146.58 के स्ट्राइक रेट से 236 रन बनाए।

वहीं गेंदबाजी  का बात करें तो पठान ने 13 विकेट अपने नाम किया है। आईपीएल में यूसुफ कोलकाता नाइटराइडर्स और राजस्थान रॉयल्स जैसी शानदार टीम का हिस्सा रहे। यूसुफ पठान ने आईपीएल 2010 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ महज 37 गेंदों में शतक जड़ा, जो अभी तक टूर्नामेंट का दूसरा सबसे तेज शतक भी है। यूसुफ साल 2019 में सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेलते हुए नजर आए थे।

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...