भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए सिडनी पहुंच चुकी है। भारतीय क्रिकेट टीम ने आस्ट्रेलिया पहुंचने के बाद शनिवार को लंबे अरसे बाद ट्रेनिंग की। भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे की शुरुआत 27 नवंबर को पहले वनडे के साथ होगी।
29 नवंबर को दूसरा वनडे और 2 दिसंबर को तीसरा वनडे खेला जाएगा। वहीं 4 दिसंबर से 8 दिसंबर के बीच टी20 सीरीज़ खेली जाएगी। इसके बाद 17 दिसंबर से 19 जनवरी के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज़ खेली जाएगी।
कोरोना महामारी के कारण पूरी टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया में क्वारंटीन में है। हालांकि, यहां खिलाड़ियों के क्वारंटीन के दौरान भी अभ्यास करने की छूट दी गई है।
बीसीसीआई ने रविवार को एक वीडियो जारी किया, जिसमें वनडे और टी-20 टीम का हिस्सा मनीष पांडे रनिंग करते हुए और सफेद गेंद से हाई कैच लेते हुए देखे जा सकते हैं।
We have seen him bowl with a lot of success in the @IPL and here is @Natarajan_91 bowling in the #TeamIndia nets for the first time after his maiden India call-up! A dream come true moment. 👏 pic.twitter.com/WqrPI0Ab7I
— BCCI (@BCCI) November 15, 2020
वहीं टेस्ट विशेषज्ञ चेतेश्वर पुजारा और सभी फॉर्मेट में टीम के कप्तान विराट कोहली को लालगेंद से कैच लेते हुए देखा जा सकता है। भारतीच टीम के फील्डिंग कोच आर. श्रीधर खिलाड़ियों को ट्रेनिंग दे रहे हैं।