1. हिन्दी समाचार
  2. खेल
  3. ऑस्ट्रेलिया में जमकर पसीना बहा रही भारतीय टीम, देखिये वीडियो

ऑस्ट्रेलिया में जमकर पसीना बहा रही भारतीय टीम, देखिये वीडियो

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
ऑस्ट्रेलिया में जमकर पसीना बहा रही भारतीय टीम, देखिये वीडियो

भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए सिडनी पहुंच चुकी है। भारतीय क्रिकेट टीम ने आस्ट्रेलिया पहुंचने के बाद शनिवार को लंबे अरसे बाद ट्रेनिंग की। भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे की शुरुआत 27 नवंबर को पहले वनडे के साथ होगी।

29 नवंबर को दूसरा वनडे और 2 दिसंबर को तीसरा वनडे खेला जाएगा। वहीं 4 दिसंबर से 8 दिसंबर के बीच टी20 सीरीज़ खेली जाएगी। इसके बाद 17 दिसंबर से 19 जनवरी के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज़ खेली जाएगी।

कोरोना महामारी के कारण पूरी टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया में क्वारंटीन में है। हालांकि, यहां खिलाड़ियों के क्वारंटीन के दौरान भी अभ्यास करने की छूट दी गई है।

बीसीसीआई ने रविवार को एक वीडियो जारी किया, जिसमें वनडे और टी-20 टीम का हिस्सा मनीष पांडे रनिंग करते हुए और सफेद गेंद से हाई कैच लेते हुए देखे जा सकते हैं।

वहीं टेस्ट विशेषज्ञ चेतेश्वर पुजारा और सभी फॉर्मेट में टीम के कप्तान विराट कोहली को लालगेंद से कैच लेते हुए देखा जा सकता है। भारतीच टीम के फील्डिंग कोच आर. श्रीधर खिलाड़ियों को ट्रेनिंग दे रहे हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...