1. हिन्दी समाचार
  2. खेल
  3. भारतीय टीम पहुंची ब्रिस्बेन, चौथे टेस्ट की तैयारियां शुरू

भारतीय टीम पहुंची ब्रिस्बेन, चौथे टेस्ट की तैयारियां शुरू

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
भारतीय टीम पहुंची ब्रिस्बेन, चौथे टेस्ट की तैयारियां शुरू

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मैच ब्रिस्बेन क्रिकेट ग्राउंड (गाबा) में 15 जनवरी से खेला जाना है। दोनों ही टीमें इस समय 1-1 जीत के साथ सीरीज में बराबरी पर हैं जबकि तीसरा टेस्ट मैच ड्रा रहा। भारतीय टीम चौथे टेस्ट के लिए ब्रिस्बेन पहुंच गई है और प्रैक्टिस में जुट गई है।

भारतीय खिलाडियों को ब्रिस्बेन में कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। खिलाड़ी स्विमिंग पूल और हाउसकीपिंग सर्विस का इस्तेमाल नहीं कर सकते। बीसीसीआई के एक अधिकारी के अनुसार, भारतीय टीम को होटल में हाउसकीपिंग, रूम सर्विस और स्वीमिंग पूल के इस्तेमाल करने से मना किया गया है।

इतना ही नहीं, भारतीय दल के सभी सदस्य कमरे में बंद हैं। सभी खिलाड़ी व स्टाफ़ अपना बिस्तर भी ख़ुद ही लगा रहे हैं। होटल के अंदर के सभी रेस्टोरेंट और कैफ़े बंद है। इसलिए खाना भी पास के एक भारतीय रेस्टौरेंट से आ रहा है।

बीसीसीआई ने आज एक प्रैक्टिस सेशन की वीडियो भी ट्वीट की जिसमें कुलदीप यादव शुभमन गिल को गेंदबाजी करते नजर आ रहे हैं।

इससे पहले बीसीसीआई ने भारतीय टीम की ब्रिस्बेन क्रिकेट ग्राउंड की फोटोज शेयर की और लिखा था – ” आखिर टेस्ट के लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। ”

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...