रिपोर्ट: सत्यम दुबे
नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड के बीच ओलव में चौथे टेस्ट मैच का पांचवा दिन खेला जा रहा है। भारतीय टीम पहली पारी में 191 रनों पर ढ़ेर हो गई थी। जिसके बाद लगने लगा था कि मैच टीम के हाथ से निकल गया है। लेकिन कहते हैं न कि क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल है। भारतीय टीम ने ओवल में दर्ज की शानदार जीत।
Jadeja strikes after the lunch break, Hameed is bowled for 63!
England 141/3 – 227 more runs neededhttps://t.co/UpTMH8yVYs | #ENGvIND pic.twitter.com/c2BYkquX3U
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) September 6, 2021
भारतीय टीम ने इंग्लैंड को पहली पारी में 290 रनों पर ढ़ेर कर दिया। इसके बाद टीम इंडिया ने दूसरी पारी में 466 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। सलामीं बल्लेबाज रोहित शर्मा ने शानदार शतकीय पारी खेली। शर्मा ने दूसरी पारी में 127 रनों का योगदान दिया। वहीं दूसरे सलामीं बल्लेबाज केएल राहुल ने भी 46 रनों की पारी खेली। मध्यक्रम में चेतेश्वर पुजारा ने भी 61 रनों का योगदान दिया। कप्तान कोहली ने 44 रनों की पारी खेली। ऋषभ पंत ने भी 50 रनों की पारी खेली। वहीं शार्दुल ठाकुर ने 60 रनों का योगदान दिया। जिसकी बदौलत टीम इंडिया ने 466 रनों का विशाल स्कोर इंग्लैंड के सामने खड़ा किया।
And there’s the 101st!
Jonny Bairstow goes for a duck and England have now lost half their side.#WTC23 | #ENGvIND | https://t.co/zRhnFiKhzZ https://t.co/XcvKL4fCxv
— ICC (@ICC) September 6, 2021
इस वक्त इंग्लैंड को जीतने के लिए 218 रनों की दरकार है, तो वहीं भारतीय टीम जीत से 4 विकेट दूर है। मौजूदा वक्त की बात करें तो 68 प्रतिशत से ज्यादा भारतीय टीम की जीत की संभावना है, वहीं 31 प्रतिशत ड्रॉ होने की, जबकि मेजबान इंग्लैंड की जीत की संभावना आधे प्रतिशत से भी कम है। मेजबान इंग्लैंड चाह रही है, कि वह मैच ड्रॉ करा लें।
WICKET!
Dawid Malan is run out for 5 runs.
Live – https://t.co/OOZebPnBZU #ENGvIND pic.twitter.com/Y0te8jQG3C
— BCCI (@BCCI) September 6, 2021
दूसरी पारी में इंग्लैंड की टीम को शुरुआत अच्छी मिली थी। लेकिन भारतीय टीम के अब तक के हीरो रहे शर्दुल ठाकुर ने सलामीं बल्लेबाज रॉरी जोसेफ को 50 रनों के स्कोर पर ऋषभ पंत के हांथों कैच कराकर पवेलियन भेज दिया। वहीं दूसरे सलामीं बल्लेबाज हबीब बमीद को सर जड़ेजा ने 63 रनों के निजी स्कोर पर पवेलियन की राह दिखा दी। मध्यक्रम में मजबूती देने आये दाविद मलान रन आउट होकर चलते बने।
THIS. IS. IT! 👏 👏
Take a bow, #TeamIndia! 🙌 🙌
What a fantastic come-from-behind victory this is at The Oval! 👌 👌
We head to Manchester with a 2-1 lead! 👍 👍 #ENGvIND
Scorecard 👉 https://t.co/OOZebP60Bk pic.twitter.com/zhGtErWhbs
— BCCI (@BCCI) September 6, 2021
शानदार फॉर्म में चल रहे मेजबान कप्तान जो रुट अपनी टीम को संभालने हुए नजर आ रहे थे। लेकिन शार्दुल ठाकुर मे उनको क्लीन बोल्ड कर पवेलिय का रुट दिखा दिया। ओली पोप को बुमराह बोल्ड कर दिया। इसके बाद मोईन अली बल्लेबाजी करने आये, जिनको सर जड़ेजा ने बिना खाता खोले पवेलियन भेज दिया। आखिरी के तीन विकेट उमेश यादव ने लेकर टीम को इंग्लैंड की सरजमीं पर शानदार जीत दर्ज कर सीरीज में 2-1 से बढ़त बना ली है।