इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) का शुक्रवार से आगाज हो जाएगा। यह लीग का सातवां सीजन है और पहले मैच में केरला ब्लास्टर्स का मुकाबला एटीके मोहन बागान से होगा। उद्घाटन मुकाबला गोवा में बोम्बोलिम के जीएमसी स्टेडियम में खेला जाएगा।
भारत के फुटबॉल सत्र से बीसीसीआई अध्यक्ष और एटीके मोहन बागान फुटबॉल क्लब के सह मालिक सौरव गांगुली काफी उत्साहित हैं। उनका मानना है कि इंडियन सुपर लीग के सफल आयोजन से देश भर में बड़ी प्रतियोगिताओं के आयोजन को लेकर भय कम होगा।
उन्होंने आईएसएल के अधिकारिक हैंडल के लिये इंस्टाग्राम लाइव सत्र में कहा कि लॉकडाउन के बाद भारत में पहली खेल प्रतियोगिता आयोजित होगी। यह बहुत ही अच्छी चीज की शुरूआत है क्योंकि जीवन को सामान्य रूप से पटरी पर लौटने की जरूरत है। हमें अपनी जिंदगियों में सामान्य होने और भय को दूर रखने की जरूरत है।
दोनों ही टीमें जबरदस्त हैं और इनकी फैन फॉलोइंग भी काफी है। दोनों टीमें तीसरी बार आज सीजन ओपनर में आमने-सामने होंगी। इससे पहले के दो मुकाबलों में केरला ब्लास्टर्स की जीत हुई थी और अब देखने वाली बात यह है कि केरला टीम आज भी जीत दर्ज कर पायेगी या नहीं।