ईरान-अमेरिका तनाव के बीच देश में लगातार पांचवें दिन पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इजाफा हुआ है। इस तनाव के कारण कच्चे तेल की कीमतें बढ़ती जा रही है। जिस कारण पेट्रोल की कीमत में 15 से 16 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ।
जानकारी के मुताबिक कुर्द फोर्स के प्रमुख कासिम सुलेमानी की मौत के बाद अमेरिकी और ईरान के बीच तनाव गहराता जा रहा है। बगदाद में अमेरिकी एयर स्ट्राइक के बाद ईरान और अमेरिका के बीच युद्ध जैसे हालात पैदा हो गए हैं, जिसके कारण अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल की कीमतों में लगातार उछाल आ रहा है। इसका असर भारतीय बाजार पर भी देखने को मिल रहा है।
इंडियन ऑयल की दी जानकारी के मुताबिक, पेट्रोल का दाम अब दिल्ली में 75.69 रुपए, कोलकाता में 78.28 रुपए, मुंबई में 81.28 रुपए और चेन्नई में 78.64 रुपए प्रति लीटर हो गया है। वहीं, डीजल का दाम दिल्ली में 68.68 रुपए, कोलकाता में 71.04 रुपए, मुंबई में 72.02 रुपए और चेन्नई में 72.58 रुपए प्रति लीटर हो गया है।