1. हिन्दी समाचार
  2. विदेश
  3. सुलेमानी की मौत पर अमेरिका-ईरान में बढ़ा तनाव, भारत ने दी संयम बरतने की नसीहत

सुलेमानी की मौत पर अमेरिका-ईरान में बढ़ा तनाव, भारत ने दी संयम बरतने की नसीहत

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

अमेरिकी एयर स्ट्राइक में ईरानी मेजर जनरल कासिम सुलेमानी के मारे जाने की घटना के बाद अमेरिका और ईरान के पहले से जारी तनाव बढ़ गया है। इस तनाव के बीच भारत ने दोनों देशों को संयम बरतने की अपील की है। विदेश मंत्रालय ने कहा कि, हमें यह जानकारी मिली है कि अमेरिका द्वारा ईरान के वरिष्ठ नेता मारे गए हैं। जिसके बाद से बढ़ता तनाव दुनियाभर के लिए चिंताजनक है। इस इलाके में शांति औऱ सुरक्षा के लिए भारत बेहद महत्वपूर्ण है। विदेश मंत्रालय ने इसके साथ ही यह भी कहा कि, यह जरूरी है कि स्थिति नहीं बिगड़े। भारत लगातार दोनों देशों से संयम बरतने की वकालत करता है औऱ आगे भी करता रहेगा।

दरअसल ईरान की अत्यंत प्रशिक्षित कुद्सफोर्स के चीफ सुलेमानी की मौत उस वक्त हुई जब उनका काफिला बगदाद एयरपोर्ट की ओऱ जा
रहा था, इसी दौरान अमेरिका ने हवाई हमला कर दिया जिसमें सुलेमानी की मौत हो गई।

उधर सुलेमानी के मारे जाने के बाद पश्चिमी देशों का मानना है कि इससे तनाव की स्तिथि औऱ बढ़ जाएगी। दूसरी तरफ इस घटना पर रूस ने भी अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, अमेरिका के इस कदम से इस पूरे क्षेत्र में तनाव बढ़ेगा। रूसी विदेश मंत्रालय ने कहा कि सुलेमानी की हत्या एक खतरनाक कदम है और यह पूरे इलाके में तनाव बढ़ाएगा। उधर फ्रांस ने भी रूस के बयान पर हामी भरते हुए कहा कि, ईरानी जनरल की हत्या के बाद दुनिया अब औऱ खतरनाक हो गई है। जबकि चीन ने अमेरिका और ईरान दोनों से ही संयम बरतने की अपील की है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...