1. हिन्दी समाचार
  2. खेल
  3. IND vs NZ: तीसरे वनड़े में के.एल. राहुल ने शतक के साथ बनाया रिकॉर्ड

IND vs NZ: तीसरे वनड़े में के.एल. राहुल ने शतक के साथ बनाया रिकॉर्ड

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

भारत और न्यूजीलैंड के बीच चल रही तीन मैचों की वनड़े सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच आज माउंट माउंगानुई के बे-ओवल मैदान पर खेला जा रहा है। टॉस हारकर भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड के सामने जीत के लिए 297 रनों का लक्ष्य रखा है। के.एल. राहुल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इस मैच में शतक लगाया। राहुल ने 112 रनों की लाजवाब पारी खेली। वनड़े इंटरनेशनल में राहुल का यह पांचवा शतक है।

इस शतक के साथ ही राहुल ने एक रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किया और इतिहास रच दिया। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 नंबर से नीचे बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ा और ऐसा करने वाले भारत के दूसरे बल्लेबाज बने। पहले नंबर पर सुरेश रैना है जिन्होंने साल 2015 में वर्ल्ड कप में जिम्बाब्वे के खिलाफ शतक जड़ा था।

दरअसल एक बल्लेबाज के लिए 5 नंबर के नीचे आकर बल्लेबाजी करना आसान नहीं होता। यहां तक की शतक मारना तो बेहद मुश्किल होता है। भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने यह कारनामा साल 2017 में इंग्लैंड के खिलाफ किया था।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...