1. हिन्दी समाचार
  2. खेल
  3. IND VS NZ: 2013 के बाद भारत को मिली सबसे बड़ी हार

IND VS NZ: 2013 के बाद भारत को मिली सबसे बड़ी हार

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड ने भारत को 10 विकेट से करारी शिकस्त देले हुए सीरीज में 1-0 की बढत हासिल कर ली है। बता दें साल 2013 के बाद से यह भारत की सबसे बड़ी हार है।

बात अगर भारतीय टीम की बल्लेबाजी की करे तो दोनों ही पारियों में टीम 200 रनों के आंकड़े को भी नहीं छू सकी। जिसके चलते भारत को 7 साल बाद सबसे बड़ी हार का सामना करना पड़ा।

न्यूजीलैंड की तरफ से गेंदबाजी में टिम साउदी ने 5 विकेट और ट्रेंट बाउल्ट 4 विकेट अपने नाम किए। इन दोनों गेंदबाजो के सामने भारतीय बल्लेबाज बेबस नजर आए और इन दोनों गेंदबाजो ने मिलकर दूसरी पारी में 9 विकेट अपने नाम किए।

वहीं दूसरी पारी में भारत की पूरी टीम महज 191 रनों पर सिमट गई। भारत से मिले 9 रनों के लक्ष्य को न्यूजीलैंड टीम ने बिना कोई विकेट गवाएं हासिल कर लिया। इस जीत के साथ ही न्यूजीलैंड 2 मैचो की सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...