संभल में पुलिस और पशु तस्कर बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है। मुठभेड़ में पशु तस्करी का वांछित बदमाश गोली लगने के बाद घायल हुआ है। वहीं एक सिपाही को भी गोली लगी है।
संभल कोतवाली इलाके में ग्राम हाफिजपुर में आज पुलिस और पशु तस्कर बदमाशों की उस समय मुठभेड़ हुई जब पुलिस वाहन चैक कर रही थी।
एएसपी आलोक कुमार जायसवाल ने बताया कि संट्रो कार सवार बदमाशों ने वाहन रोकने पर फायरिंग कर दी जबाब में पुलिस ने भी फायरिंग की जिसमें एक बदमाश सादिक को गोली लगी है।
जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बदमाश़ों की गोली से एक कांस्टेबल घायल हुआ है। बदमाश के साथी भाग गए जिनकी तलाश में पुलिस कांबिंग कर रही है। पकड़ा गया बदमाश चंदौसी थाना का वांछित अपराधी है। जिस पर पशु तस्कर समेत कई मुकद्दमे हैं।