1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. मुरादाबाद में जीजा की जगह साला 5 साल से कर रहा पुलिस की नौकरी, फर्जीवाड़ा सामने आने के बाद पुलिस अधिकारी भी हैरान

मुरादाबाद में जीजा की जगह साला 5 साल से कर रहा पुलिस की नौकरी, फर्जीवाड़ा सामने आने के बाद पुलिस अधिकारी भी हैरान

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
मुरादाबाद में जीजा की जगह साला 5 साल से कर रहा पुलिस की नौकरी, फर्जीवाड़ा सामने आने के बाद पुलिस अधिकारी भी हैरान

रिपोर्ट: सत्यम दुबे

मुरादाबाद: यूपी के मुरादाबाद से एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसे जानकर आप भी दंग रह जायेंगे। यहां पुलिस विभाग में बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। जीजा की जगह पांच साल से नौकरी करते हुए साले को पकड़ लिया गया है। इस मामले में आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। इसके साथ ही कई और चौंकाने वाले तथ्‍य भी सामने आने की उम्मीद है। एक आरोपी को हिरासत में लिया गया है। वहीं आला अधिकारी भी हैरान हैं।

आपको बता दें कि कोतवाली ठाकुरद्वारा में पीआरवी के वाहन संख्या 0281 पर तैनात कांस्‍टेबल अनिल कुमार की जगह सुनील उर्फ सनी ड्यूटी कर रहा था। सुनील लगभग पांच साल से 112 पीआरवी पर ड्यूटी कर रहा था। इस फर्जीवाड़े की शिकायत की गई थी, इसके आधार पर मामले की जांच शुरू कराई गई तो पुलिस विभाग की बहुत बड़ी चूक पकड़ी गई।

आरोपित फर्जी सिपाही सुनील है। मामले में उसके जीजा अनिल कुमार को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है। मामले की जानकारी होते ही साला सुनील फरार हो गया है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। पुलिस उस पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई कर रही है। SSP अनिल कुमार यादव ने बताया पूरे मामले की जांच की जा रही है। एक शिकायत के आधार पर इस पूरे मामले को पकड़ा गया है।

जांच में आरोपी मुज़फ्फरनगर के रहने वाले बताये जा रहें हैं। वहीं दूसरी ओर उसके जीजा के शिक्षा विभाग में तैनात होने की जानकारी मिली है। आपको बता दें कि अभी पुलिस अधिकारियों ने आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। कयास लगाया जा रहा है कि आरोपी से पूरी पूछताछ के बाद पुलिस इस बारे में विस्‍तार से जानकारी देगी। अनिल कुमार गांव बहोड़, खतौली ज‍ला मुज़फ्फरनगर का निवासी बताया जा रहा है। वहीं सुनील कुमार भी मुज़फ्फरनगर के ही गांव गंघाडी, खतौली का निवासी है।

कयास लगाया जा रहा है कि कांस्‍टेबल अनिल कुमार ने पांच साल पहले शिक्षा विभाग में नौकरी मिलने पर पुलिस की नौकरी बिना बताए ही छोड़ दी। इसके बाद चुपचाप दूसरे विभाग में ज्‍वाइन कर लिया। लेकिन मामले में बहुत सारे चौंकाने वाले सच सामने आने बाकी हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...