1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Hathras में कुल देवता को शराब चढ़ाकर प्रसाद में लिया दो घूट, फिर 5 की मौत, 6 की हालत गंभीर

Hathras में कुल देवता को शराब चढ़ाकर प्रसाद में लिया दो घूट, फिर 5 की मौत, 6 की हालत गंभीर

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
Hathras में कुल देवता को शराब चढ़ाकर प्रसाद में लिया दो घूट, फिर 5 की मौत, 6 की हालत गंभीर

रिपोर्ट- पल्लवी त्रिपाठी 

उत्तर प्रदेश : आपने मंदिरों में शराब चढ़ने के बारे में तो जरूर सुना होगा। उत्तर प्रदेश के हाथरस में भी ऐसा ही हुआ, जहाँ लोगों ने अपने कुल देवता को पूजा में शराब चढ़ाई। लेकिन फिर ऐसा क्या हुआ कि प्रसाद के रूप में चढ़ाई शराब को पीते ही लोगों की तबियत खराब हो गई। लोगों की हालत इस हद तक गंभीर हो गई कि 5 लोगों की मौत हो गई। जबकि 6 लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है। 

उत्तर प्रदेश के हाथरस गेट कोतवाली क्षेत्र के गांव नगला सिंघी से यह मामला सामने आया है। जहाँ दो दिन के अंतराल में पांच लोगों की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई, घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है। 

बताया जा रहा है कि हाथरस के गांव नगला सिंघी और नगला प्रह्लाद में सिंघी समाज के लोग रहते हैं। दो दिन पहले गांव में कुल देवता पीर बाबा की पूजा के दौरान रिवाज के तहत शराब चढ़ाई गई थी। उसी शराब को पीने के बाद कुछ लोगों की हालत बिगड़ गई। एक के बाद एक पांच लोगों की मौत हो गई। वहीं, छह लोगों की हालत गंभीर होने के चलते उन्हें अलीगढ़ के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहाँ उनका इलाज चल रहा है। बता दें कि मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने शराब की बिक्री करने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है।

पीड़त परिजनों ने आरोप लगाया कि गांव के ही रामहरी द्वारा से पूजन के लिए 20 क्वार्टर देशी शराब ली थी। इसको पीने के बाद मंगलवार को 11 लोगों की हालत बिगड़ी और 5 लोगों की मौत हो गई। एक ग्रामीण ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर देर रात जिलाधिकारी रमेश रंजन, एसपी विनीत जायसवाल गांव पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी। साथ ही शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।

एसपी विनीत जायसवाल ने मामले को लेकर बताया कि मृतकों के पोस्टमार्टम में मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। उन्होंने बताया- गांव में शराब बेचने वाले रामहरी नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके पास से करीब दो दर्जन शराब के खाली क्वार्टर मिले हैं। पूछताछ में पता चला कि वह सासनी के एक देशी शराब के ठेके से खरीदे गए हैं। इसकी जांच आबकारी टीम कर रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...