कोरोना वायरस के कारण इस साल होने वाली हज यात्रा रद्द हुई लेकिन अगले साल होने वाली हज यात्रा के लिए सरकार ने तैयारी शुरू कर ली है। इस बात की जानकारी आज केंद्रीय मंत्री मुख़्तार अब्बास नकवी ने दी है।
केन्द्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने शनिवार को कहा कि साल 2021 में हज पर अगर जाना है तो 72 घंटे पहले कोरोना वायरस से संक्रमित नहीं होने की रिपोर्ट देनी होगी।
अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने हज कमेटी के साथ बैठक के बाद पत्रकारों के साथ एक प्रेस वार्ता की और बताया कि हज यात्रा 2021 के लिये आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 दिसंबर है।
उन्होंने कहा, ‘आवेदक ऑनलाइन, ऑफलाइन या हज मोबाइल ऐप के जरिये आवेदन कर सकते हैं और विमान में सवार होने के 3 दिन पहले कोरोना नेगेटिव होने की रिपोर्ट देनी जरुरी है।
नकवी ने कहा कि कोविड-19 हालात और एयर इंडिया तथा अन्य एजेंसियों से मिली प्रतिपुष्टि के मद्देनजर हज रवानगी केन्द्रों की संख्या घटाकर 10 कर दी गई है और इससे पहले तक देशभर में ऐसे 21 केन्द्र हुआ करते थे।