1. हिन्दी समाचार
  2. क्राइम
  3. अगर आप भी लेते है वर्कआउट सप्लीमेंट तो ध्यान से पढ़ें ये खबर, एक्जिक्यूटिव को हो चुकी है 3 साल 5 महिने की जेल

अगर आप भी लेते है वर्कआउट सप्लीमेंट तो ध्यान से पढ़ें ये खबर, एक्जिक्यूटिव को हो चुकी है 3 साल 5 महिने की जेल

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
अगर आप भी लेते है वर्कआउट सप्लीमेंट तो ध्यान से पढ़ें ये खबर, एक्जिक्यूटिव को हो चुकी है 3 साल 5 महिने की जेल

रिपोर्ट: गीतांजली लोहनी

न्यूयार्क: आज के समय में हर कोई अपनी फिटनेस को लेकर काफी अवेयर रहने लगा है। हल्की सी चर्बी इंसान को परेशान करने लगती है तो कोई बहुत ज्यादा पतला होता है तो उसे वो भी पसंद नही आता। तो ऐसे में मार्केट में कई ऐसे प्रोडक्ट मिलने लगें जिससे आप अपने हिसाब से अपनी पसंद के अनुसार अपने शरीर को बना सकते है। फैशन के इस दौर को देखते हुए आज के समय में जिम में वर्कआउट करना भी एक फैशन मानते है। और वर्कआउट के लिए कई तरह के सप्लीमेंट्स मार्केट  मिलने लगे है। लेकिन क्या आप जानते है कि इन सप्लीमेंट्स को बेचने का भी लीगल तरीका है।

जिसको लेकर भारतीय मूल के एक फार्मास्युटिकल एक्जिक्यूटिव को अवैध रुप से सप्लीमेंट्स बेचने को लेकर गिरफ्तार कर लिया गया है। दरअसल, टेक्सस के एक संघीय न्यायाधीश ने इल्लीगल तरीके से वर्कआउट सप्लीमेंट बेचने के आरोप में 41 महीने की जेल की सजा सुनाई है।

बता दें कि नॉर्थ टेक्सस के फेडरल प्रोसीक्यूटर प्रेरक शाह ने 37 साल के सीतेश पटेल को सप्लीमेंट्स के गलत इस्तेमाल से संबंधित एक षड्यंत्र के आरोप में सजा सुनाई है । न्याय विभाग के मुताबिक, सतीश पटेल और उनके कई सह-प्रतिवादियों ने डलास में टेक्सस के उत्तरी जिला न्यायालय के सामने कबूल किया  कि उन्होंने सप्लीमेट्स के जितने प्रोडक्ट थे उनकी झूठी और गलत लेबलिंग के साथ प्रोडक्ट को बेचा था।

बता दें कि S.K LABORATORY के उपाध्यक्ष रहे सतीश पटेल ने मशहूर वर्कआउट और वेट लॉस सप्लीमेंट्स के डेवल्पमेंट और कंन्सट्रक्शन में अहम भूमिका निभाई है। इन सप्लीमेंट्स को जैक-3डी और ऑक्सीएलाइट-प्रो के नाम से जाना जाता है।

क्या है वर्कआउट सप्लीमेंट्स-

वर्कआउट सप्लीमेंट्स एक पूरक आहार प्रोडक्ट हैं जिसका उपयोग एथलेटिक्स और व्यायाम के लिए एनर्जी को बढ़ावा देने के लिए किया जाता है।

इससे पहले भी किया है घोटाला-

सतीश पटेल ने अपने ऊपर लगे ऑक्सीएलाइट-प्रो के मिसब्रांडिंग के आरोपों को भी कबूल किया। हालांकि ऑक्सीएलाइट-प्रो को साल 2013 में फूड ऐंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एफडीए) की जांच के बाद बाजार से वापस ले लिया गया था।

वहीं बताते चलें कि पटेल को संघीय न्यायाधीश सैम ए लिंडसे द्वारा 41 महीनें के जेल की सजा सुनाई गयी थी, जिन्होंने एसके लैबोरेटरीज को इस मामले में 60 लाख डॉलर देने का आदेश दिया था।

पटेल को शुक्रवार को संघीय न्यायाधीश सैम ए लिंडसे द्वारा सजा सुनाई गई थी, जिन्होंने S.K LABORATORY को इस घपले में 60 लाख डॉलर देने का आदेश दिया था।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...