भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद की संस्था एग्रीकल्चर टेक्नोलॉजी एप्लिकेशन रिसर्च इंस्टीट्यूट कानपुर (अटारी कानपुर) ने आईसीएआर औऱ अपनी तकनीक के तेजी से प्रसार के लिए डिजिटल प्लेटफॉर्म NamFarmers.com के साथ समझौता (एमओयू) किया है। आईसीएआर- अटारी कानपुर उत्तर प्रदेश के सभी 88 कृषि विज्ञान केन्द्रों के जरिए कृषि तकनिकों का प्रदर्शन . किसानों को नई तकनीकों की जानकारी, और केवीके के गतिविधियों की योजना बनाना और ट्रेनिग के लिए योजना बनाना , कृषि फील्ड प्रदर्शन का मूल्यांकन और सुधार के लिए मार्ग दर्शन करता है
अटारी कानपुर कृषि विज्ञान केन्द्रों को वित्तीय और ढांचागत सहायता प्रदान करता है औफ कृषि प्रसार से संबंधित विभिन्न गतिविधियों की पहचान, प्राथमिकता और कार्यान्वयन करवाता है। इसके साथ एसएयू, आईसीएआर संस्थानों/संगठनों, लाइन डिपार्टमेंट और स्वैच्छिक संगठनों के साथ समन्वय करना है। और केवीके को प्रभावी ढंग से कार्य करने के लिए के समय समय पर मार्गदर्शन करता है
जबकि नम फार्मर्स एक मोबाइल आधारित डिजिटल स्वदेशी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है, जो कृषि से जुड़े सभी हितधारकों को जोड़ता है ।नम फार्मरस दुनिया भर में कृषि सूचनाओं, तकनीकों और कृषि से जुड़े सभी हितकारकों के लिए उनसे जुड़ी सूचनाएं पहुंचाता है। यह कोयंबटूर स्थित तारा ब्लूम्स प्राइवेट लिमिटेड का एक सूचना प्रौद्योगिकी प्लेटफॉर्म है । नम फार्मर्स स्वदेशी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म कृषि के लिए समर्पित है, और किसानों के उपज को बेचने के लिए ऑनलाइन मार्केटप्लेस भी उपलब्ध कराता है। जिससे किसान कृषि उत्पादों को बेहतर कीमतों पर बेच सकते हैं।
अटारी कानपुर और नम फार्मर्स का एमओयू के बाद आईसीएआर की तकनि कों और कृषि आधुनिक तकनीको को तेजी से प्रसार करने में सहायक होगा। इस एमओयू पर अटारी कानपुर की तऱफ से संस्थान के निदेशक डॉ यूस सिंह गौतम और नम फार्मर्स की तरफ से सीनियर मैनेजर और मीडिया प्रभारी जे.पी.सिंह ने हस्ताक्षर किए।
इस अवसर पर अटारी कानपुर की तऱफ से सभी बरिष्ठ वैज्ञानिक उपस्थित थे समझौते का स्वागत करते हुए संस्थान के निदेशक डॉ. यूस सिंह गौतम ने कहा कि, आज के समय में किसानों दो चीजों की जरूरत है एक किसानों को सही समय पर किसानों को कृषि की सही तकनीक की जानकारी मिले दूसरा किसानों के उत्पादित उत्पाद को बाजार मिले और किसानों को अपने उत्पाद बेचकर उनको उचित मुल्य मिले, जिससे कि किसानों के इनकम में सुधार हो इसके लिए कार्य करने की जरूरत है उन्होंने कहा कि उन्नत कृषि मै आशा करता हू कृषि तकनिकी प्रसार औऱ किसानो को बाजार उपल्बध हो उसके लिए नम फार्मर्स किसानों के बेहतर मदद कर सकता है।
डॉ. गौतम ने बताया कि,आईसीएआर अटारी कानपुर पहले तकनीकी प्रसार कर रहा है लेकिन हम आशा करते है नम फार्मरस से जुड़ने के बाद तकनिकी प्रसार करने और बेहतर परिणाम आएगे और किसानों को मदद मिलेगी । जिससे किसानों की तकनिकी ज्ञान और उनकी इनकम बढ़ाने में सहायता मिलेगा ।