1. हिन्दी समाचार
  2. खेल
  3. हैदराबाद ने बैंगलोर को 5 विकेट से हराया, प्लेऑफ की रेस में अभी भी कायम

हैदराबाद ने बैंगलोर को 5 विकेट से हराया, प्लेऑफ की रेस में अभी भी कायम

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
हैदराबाद ने बैंगलोर को 5 विकेट से हराया, प्लेऑफ की रेस में अभी भी कायम

शारजाह में खेले गए सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मुकाबले में हैदराबाद ने बैंगलोर को 5 विकेट से हराकर अपनी प्लेऑफ में जाने की उम्मीदों को कायम रखा है। अभी अंकतालिका में हैदराबाद चौथे नंबर पर है। हैदराबाद के अभी 13 मुकाबलों में 12 अंक हैं।

बात करें बैंगलोर की तो बैंगलोर के बार फिर हार कर वहीं की वहीं रुकी हुई है। बैंगलोर 14 अंकों के साथ अंकतालिका में दूसरे पायदान पर कायम है। हैदराबाद ने 35 गेंद शेष रहते बैंगलोर के 121 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया।

आपको बता दें कि हैदराबाद ने टॉस जीतकर बैंगलोर को बल्लेबाज़ी के लिए भेज था। बैंगलोर ने 20 ओवर में 7 विकेट गंवाकर 120 रन बनाए। बैंगलोर की ओर से जोश फिलिप ने 32, एबी डिविलियर्स ने 24, वॉशिंगटन सुंदर ने 21 और गुरकीरत सिंह मान ने नाबाद 15 रनों का योगदान दिया। वहीं हैदराबाद के लिए संदीप शर्मा और जेसन होल्डर ने दो-दो, जबकि टी नटराजन, शाहबाज नदीम और राशिद खान ने एक-एक विकेट चटकाए।

हैदराबाद की टीम में से रिद्धिमान साहा ने 39, मनीष पांडेय ने 26 और जैसन होल्डर ने नाबाद 26 रनों की पारी खेली और हैदराबाद ने आसान जीत दर्ज की।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...