रिपोर्ट- पल्लवी त्रिपाठी
तमिलनाडु : तमिलनाडु से चौंकाने वाला मामला सामने आया है । जहां एक महिला ने पहले तो पति के दूसरी शादी करने पर एक अन्य महिला से शादी कर ली । और अब वह महिला अपने दोनों बेटों की बलि देना चाहती है ।
दरअसल, तमिलनाडु के इरोड में रामलिंगम नाम के शख्स ने हाल ही में इंदुमती नाम की महिला से दूसरी शादी कर ली । जिसके बाद वह अपनी पहली पत्नी रंजीता और दूसरी पत्नी इंदुमती के साथ एक ही घर में रहने लगा ।
इस बीच रामलिंगम की दूसरी पत्नी की सहेली धनलक्ष्मी का घर में आना-जाना शुरू हो गया । पहली पत्नी रंजिता के बेटे का कहना है कि धनलक्ष्मी और उसकी मां अजीब बर्ताव करते हैं, जैसे दोनों की शादी हुई हो । पति-पत्नी की तरह रहते हैं । इतना ही नहीं, वो खुद को शिव और शक्ति बुलाते हैं । बेटे का कहना कि ये बात न मानने पर वो उनका उत्पीड़न करती हैं ।
बता दें कि रामलिंगम और उसकी पहली पत्नी के दो बेटे हैं । बेटे के मुताबिक, उसने हाल ही में अपनी मां और धनलक्ष्मी को कहते सुना था कि वो उसकी और उसके छोटे भाई की हत्या कर बलि चढ़ाने वाले हैं । जिसके बाद वो दोनों भागकर अपने दादा-दादी के घर चले गए ।
मामला सामने आने के बाद दादा-दादी दोनों बच्चों के साथ पुलिस स्टेशन पहुंच गए । जहां उन्होंने इरोड के एसपी पी थंगादुरई के पास शिकायत दर्ज कराई । साथ ही बच्चों की जान को रंजीता और धनलक्ष्मी से खतरा बताया । एसपी थंगादुरई ने बताया कि शिकायत की जांच के लिए संबंधित पुलिस स्टेशन के पास भेजा जा रहा है । वहीं, घटनाक्रम को लेकर बच्चों के पिता और दूसरी पत्नी की कोई प्रतिक्रिया नहीं आयी है ।