भोपाल : सेक्स करना शरीर की जरूरत है और फितरत भी है लेकिन एक ऐसा अजीबोगरीब मामला सामने आया है जहां एक पत्नी ने अपने पति से तलाक के लिए कोर्ट में अर्जी दे दी है और कहां की मैं इस पति के साथ नहीं रह सकती हूं। क्योंकि पति पढ़ाई करता रहता और यूपीएससी की तैयारी कर रहा है जिसकी वजह से मैं परेशान हो गई हूं।
बतादें की पत्नी ने भोपाल के कुटुंब न्यायालय में पति से तलाक की अर्जी दाखिल की है और कहा की मैं पति के लिए रोज सजती संवरती हूं लेकिन पति मेरी तारीफ नहीं करता है और पढ़ाई में लगा रहता है इतना खो चुके हैं की पढ़ाई के अलावा किसी और बार का कोई भी ध्यान नहीं है।
तलाक की अर्जी लगाने वाली महिला का कहना है की वोकमरा बंद करके यूपीएससी की तैयारी में लगा रहता है, वहीं भोपाल जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में काउंसलिंग के दौरान महिला ने कहा हैकी उसका पति उसे कहीं घूमाने के साथ शॉपिंग कराने और फिल्म दिखाने भी नहीं लेकर जाता है बतादें की पति से कई बार बाहर घूमने जाने के लिए कहती है और कोई ध्यान नहीं देता है।
वहीं पूरे मामले में महिला का कहना है की उनकी शादी को दो साल हो गए हैं और पति अपनी कोचिंग और तैयारी में बिजी होने के चलते ध्यान नहीं देता है और ऐसे में पति का होना या न होना बराबर है और उसका कहना है की उसका कोई रिश्तेदार भी नहीं है जिससे वो अपना मन लगा सके।
वहीं दूसरी तरफ काउंसिंल के लिए नुरान्निशा खान ने पास पहुंचे पति का कहना है की बचपन से ही यूपीएससी में सफल होना उसका मिशन है और पति को पत्नी से कोई भी शिकायत नहीं है, लेकिन पति को लगता है कि उसका वैवाहिक जीवन स्थिर नहीं है, इसलिए वह नहीं चाहता कि स्थितियां आगे चलकर और बिगड़ें वहीं अब दोनों को कुछ और समय दिया गया है।