रिपोर्ट – माया सिंह
मुम्बई : अक्सर मीडिया में ऐसी खबरें सामने आती रहती है , जो लोगों को चौंकाने के लिये काफी होती हैं । इस समय मशहूर एक्ट्रेस हुमा कुरैशी को लेकर एक ख़बर सामने आई है कि वो एक अनोखे किरदार में नज़र आने वाली हैं । दरअसल , इनदिनों अपनी एक खास वेब सीरीज महारानी को लेकर चर्चा में हैं । इस सीरीज में हुमा मुख्य किरदार के रूप में दिखने वाली हैं ।
जानकारी के मुताबकि यह एक पॉलिटिकल ड्रामा सीरीज होगी , जिसमें कई एपिसोड होंगे । इसके अलावा पता चला है कि हुमा की महारानी बिहार की पहली महिला मुख्यमंत्री राबड़ी देवी से प्रेरित होगी , जिसमें एक्ट्रेस राबड़ी देवी की किरदार निभाएँगी ।
खबरों की मानें तो इस मल्टी सीजन सीरीज में दिखाया जाएगा कि जिसके राजनीतिक करियर की कोई उम्मीद नहीं होती है, वो कैसे इस क्षेत्र में ऊंचाइयों तक पहुंचती हैं। बता दें कि 1997 में लालू प्रसाद यादव की पत्नी राबड़ी देवी को बिहार का सीएम चुना गया था , जिसके बाद उनको लगातार शिक्षित होने जैसे मुद्दो से लेकर किसी ना किसी विरोध का सामना करना पड़ा था । वहीं सोहम शाह इस सीरीज में लालू का किरदार निभाने वाले हैं ।
यह भी कहा जा रहा है कि सुभाष कपूर सीरीज में प्रोजेक्ट पर शो रनर औऱ प्रोड्यूसर का काम संभालेंगे , जबकि करण शर्मा निर्देशक के रूप में काम करेंगे । हालांकि इसके पहले भी हुमा कुरैशी गैंग्स ऑफ वासेपुर और जॉली एलएलबी 2 जैसी शानदार फिल्मों में धमाल कर चुकी हैं ।