1. हिन्दी समाचार
  2. वायरल
  3. तिजोरी मे पैसा रखना पड़ गया भारी, रद्दी हो गए 5 लाख रूपये

तिजोरी मे पैसा रखना पड़ गया भारी, रद्दी हो गए 5 लाख रूपये

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

रिपोर्ट: निहाल राठौर

नई दिल्ली: आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिले में एक बिजनेसमैन ने अपनी जिन्दगीं की पूरी कमाई बैंक के बजाय ट्रंक में बंद करके ऱख दिया था। ताकि उसके पैसे सुरक्षित और आंखों के सामने रहे। लेकिन जैसा वह चाहता था वैसा बिलकुल नहीं हुआ।

तिजोरी मे रखे पैसे को दीमकों ने खाकर कुछ ही महीनों में रद्दी कर दिए। जिससे 500 और 200 के नोटों के बंडल पर बड़े-बड़े छेद हो गए है।यह घटना आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिले में हुई है। जहां मयलवरम के निवासी बिजली जमलाय्या नाम के व्यवसायी को अपने साथ हुए इस घटना पर झटका लगा है।

बिजली जमलाय्या सूअरों में व्यापार करता है और व्यवसाय में अपने लेनदेन के लिए कैश का उपयोग करता है। वह बैंक का उपयोग करने के बजाय अपने ट्रंक में पैसे जमा करता था। उसने घर बनाने के लिए ट्रंक में 5 लाख रुपये जमा कर रखें थे। जिसे दीमकों ने कुछ ही महीनों में खाकर रद्दी कर दिंए।व्यापारी ने खराब नोटो को सड़क पर खेल रहे स्थानीय बच्चों के बीच बांट दिया।

जब पड़ोस के बच्चे इतनी भारी मात्रा में नोटों के साथ घूमते दिखें तब पुलिस को इस घटना के बारे में सूचित किया गया। बाद में पुलिस को जांच में इस पूरे मामले का पता चला।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...