1. हिन्दी समाचार
  2. Breaking News
  3. गुड़गांव में रहा नॉर्थ-ईस्ट का बोल बाला, रैंप पर जमकर युवाओं ने बिखेरे जलवे…

गुड़गांव में रहा नॉर्थ-ईस्ट का बोल बाला, रैंप पर जमकर युवाओं ने बिखेरे जलवे…

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

गुड़गांव: दिल्ली से सटे गुड़गांव को रविवार का दिन बेहद ही खास रहा। गुड़गांव के DLF साइबरहब में नॉर्थ ईस्ट को लेकर इवेंट रखा गया।

इस इवेंट में नॉर्थ इस्ट के कल्चर को दिखाया गया। जहां असम, अरुणाचल प्रदेश, त्रिपुरा, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और सिक्किम के संस्कृति को प्रदशित किया गया।

हालांकि, पारंपरिक वेशभूषा में युवा ने जमकर रैंप पर अपने जलवे भिखेरे, फैशन डिजाइनर गोना निजी डिजाइन्स को लोगों ने काफी पसंद किया।

इस मौके चीफ गेस्ट के तौर पर नीति देब मौजूद रही। साथ ही साथ केंद्रीय मंत्री और राज्यसभा सांसद रामदास आठवले भी मौजूद रहे।

इस इवेंट का आयोजन गुवाहाटी के नार्थ इस्ट इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (NEIFT) के द्वारा किया था।

इस मौके पर नीति देब ने कहा कि मैं पंजाबी हूं, लेकिन शादी के बाद त्रिपूरा की हो गई है और मुझे नार्थ इस्ट का होना गर्व की बात है।

 

फोटों: रैंप पर वॉक करती मॉडल्स

(फोटों: रैंप का मजा लेते हुए दर्शक)

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...