आगरा – कटीली तारो फेंसिंग करवा कर फसल को बचाने का फार्मूला फेल होने के बाद आगरा के एक किसान ने अपने आप में अनोखा प्रयोग कर डाला है। डॉकी थाना क्षेत्र के गांव बमरौली कटारा के रहने वाले हाईटेक किसान गोविंद रावत ने 22 बीघा खेतों की निगरानी के लिए हाईटेक सीसीटीवी कैमरे लगवा दिए हैं।
गांव में यह पहला मामला है। सीसीटीवी कैमरे की निगरानी देखने के लिए गांव के किसान भी किए गए इस नए प्रयोग को देखने के लिए गोविंद रावत के ट्यूबल तक पहुंच रहे हैं। गोविंद रावत ने ट्यूबवेल की ऊंची दीवारों पर सीसीटीवी कैमरे लगवा दिए है।
गोविंद रावत बताते हैं कि उन्होंने कुछ समय पहले हजारों रुपए खर्च करके खेतों के किनारे कटीले तारों की फेंसिंग कराई थी। असामाजिक तत्व धीमे-धीमे कर फेंसिंग को काट ले गए। खेतों की निगरानी कैसे की जाए इस बात पर चिंतन के दौरान उनके दिमाग में आईडी आया कि क्यों ना, नया प्रयोग करके खेतों की निगरानी सीसीटीवी कैमरों से करवाई जाए।
इसी सोच के साथ किसान गोविंद रावत ने खेतों की रखवाली के लिए सीसीटीवी कैमरे लगवा दिए और अब यह तरकीब किसान गोविंद रावत के लिए काफी कारगर साबित हो रही है। गोविंद रावत बताते हैं कि इन कैमरों से उनके मोबाइल पर घर पर और ट्यूबवेल पर लाइव रिकॉर्डिंग चलती रहती है।
कैमरे लगवाने के बाद उनकी नजर खेत में घूम रहे जंगली जानवरों पर तो रहती ही है। फेंसिंग की चोरी भी रुक गई है। सीसीटीवी कैमरे लगवाकर वो बेहद खुश हैं।