रिपोर्ट- पल्लवी त्रिपाठी
भारत ने चेन्नई में खेले गए सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 317 रनों से पछाड़ा । बता दें कि इससे पहले मैच में 227 रनों से करारी हार के बाद भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे मैच में शानदार वापसी की है । इसके बाद टीम सीरीज के तीसरे टेस्ट के लिए अहमदाबाद पहुंच गयी है । इसी बीच एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें अश्विन, हार्दिक, और कुलदीप यादव जबरदस्त डांस करते नज़र आ रहे हैं ।
View this post on Instagram
वायरल वीडियो में आर अश्विन , हार्दिक पांड्या और कुलदीप यादव जिम में फुल आॅन मस्ती के मूड में नज़र आ रहे हैं । ये वीडियो क्रिकेटर अश्विन ने अपने ट्वीटर हैंडल पर शेयर किया है । वीडियो में ये तीनों खिलाड़ी जिम में डांस कर रहे हैं । अश्विन ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, ‘वाथी को खुश होना चाहिए ।’
मालूम हो कि भारत ने इंग्लैंड को दूसरे टेस्ट में 317 रनों से मात दी थी । मैच में रविचंद्रन अश्विन ने दमदार खेला था । अश्विन ने इस मैच में कुल 8 विकेट लिए थे । इसके अलावा उन्होंने भारत की दूसरी पारी में 106 रनों की शतकीय पारी भी खेली थी । बता दें कि इंग्लैंड और इंडिया के बीच सीरीज के आखिरी दो टेस्ट अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में खेले जाएंगे।