1. हिन्दी समाचार
  2. खेल
  3. Pandya-Ashwin ने लगाए ठुमके, विडियो देख आप भी हो जाएंगे दीवाने

Pandya-Ashwin ने लगाए ठुमके, विडियो देख आप भी हो जाएंगे दीवाने

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
Pandya-Ashwin ने लगाए ठुमके, विडियो देख आप भी हो जाएंगे दीवाने

रिपोर्ट- पल्लवी त्रिपाठी 

भारत ने चेन्नई में खेले गए सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 317 रनों से पछाड़ा । बता दें कि इससे पहले मैच में 227 रनों से करारी हार के बाद भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे मैच में शानदार वापसी की है । इसके बाद टीम सीरीज के तीसरे टेस्ट के लिए अहमदाबाद पहुंच गयी है । इसी बीच एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें अश्विन, हार्दिक, और कुलदीप यादव जबरदस्त डांस करते नज़र आ रहे हैं ।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ashwin (@rashwin99)

वायरल वीडियो में आर अश्विन , हार्दिक पांड्या और कुलदीप यादव जिम में फुल आॅन मस्ती के मूड में नज़र आ रहे हैं । ये वीडियो क्रिकेटर अश्विन ने अपने ट्वीटर हैंडल पर शेयर किया है । वीडियो में ये तीनों खिलाड़ी जिम में डांस कर रहे हैं । अश्विन ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, ‘वाथी को खुश होना चाहिए ।’

मालूम हो कि भारत ने इंग्लैंड को दूसरे टेस्ट में 317 रनों से मात दी थी । मैच में रविचंद्रन अश्विन ने दमदार खेला था । अश्विन ने इस मैच में कुल 8 विकेट लिए थे । इसके अलावा उन्होंने भारत की दूसरी पारी में 106 रनों की शतकीय पारी भी खेली थी । बता दें कि इंग्लैंड और इंडिया के बीच सीरीज के आखिरी दो टेस्ट अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में खेले जाएंगे।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...