टीवी की मशहूर एक्ट्रेस हिना खान अपने ब्वॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल और पूरी। फैमिली के साथ छुट्टियां मनाने के लिए मालदीव पहुंच चुकी है। मालदीव से हिना खान की कई फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिसमें वह अपनी फैमिली और ब्वॉयफ्रेंड के साथ पोज देती हुई नजर आ रही है।
एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से माता- पिता और ब्वॉयफ्रेंड रॉकी के साथ खूबसूरत फोटो शेयर की है. साथ ही हिना ने अपने पिता के साथ भी एक फोटो शेयर किय है जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है- डैडी कूल
हिना खान ने रॉकी के साथ भी बेहद खूबसूरत फोटो शेयर की है जिसमें दोनों का रोमांटिक पोज देखने लायक है। वहीं एक फोटो में हिना अपने माता- पिता के साथ प्लेन में बैठी नजर आ रही हैं। इसके अलावा, हिना ने खुद की कई खूबसूरत फोटो शेयर की है जिसमें वह स्काई ब्लू कफ्तान में नजर आ रही हैं।
बात दें, हिना खान इन दिनों सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं और अकसर अपने फैन्स के साथ वीडियो और फोटो शेयर करती रहती हैं।
हिना खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में वह सिद्धार्थ शुक्ला और गौहर खान के साथ बिग बॉस 14 में तूफानी सीनियर के तौर पर नजर आई थीं। फैन्स को उनका गेम पसंद भी आया था।
इसी साल हिना खान की वेब सीरीज ‘डैमेज्ड 2’ भी रिलीज हुई थी। इसके अलावा वह नागिन के चौथे सीजन में नागेश्वरी का रोल भी करती नजर आई थीं।
हिना खान ने अपने टीवी करियर में ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से जबरदस्त लोकप्रियता हासिल की. वह बॉलीवुड फिल्म ‘हैक्ड’ में भी काम कर चुकी हैं।