1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया वार्ड में भर्ती खुशमिजाज मरीजों का वीडियो

स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया वार्ड में भर्ती खुशमिजाज मरीजों का वीडियो

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया वार्ड में भर्ती खुशमिजाज मरीजों का वीडियो

{ राशिद की रिपोर्ट }

मेरठ। पिछले कुछ दिनों में सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो वायरल हुऐ थे। जिनमें कोरोना से लड़ रहे कुछ मरीजों के परिजनों ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों पर अपने मरीजों के इलाज में लापरवाही और आइसोलेशन वार्ड में मरीजों को पूरी सुविधाएं ना दिए जाने का आरोप लगाया था।

आरोप लगाने वालों का यहां तक कहना था कि आइसोलेशन वार्ड में भर्ती मरीज नरक से भी बदतर जिंदगी गुजार रहे हैं। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग द्वारा आइसोलेशन वार्ड की सच्चाई सामने लाने के लिए वहां भर्ती मरीजों के वीडियो मीडिया को उपलब्ध कराए गए हैं।

इन वीडियो को देखने से साफ जाहिर होता है कि आइसोलेशन वार्ड में भले ही कुछ सुविधाओं की कमी हो। लेकिन, वहां भर्ती मरीज बेहद जिंदादिली के साथ मौत के साथ इस लड़ाई को लड़ रहे हैं। वीडियो में मरीजों ने खुशमिजाज लहजे में बेबाकी के साथ डॉक्टरों के सामने अपनी-अपनी डिमांड रखीं।

कुछ मरीजों ने मनोरंजन और समाचारों के लिए वार्ड में टीवी लगवाए जाने की मांग की। तो वहीं कुछ मरीजों ने शाम की चाय और उसके साथ बिस्किट या स्नेक्स की व्यवस्था किए जाने की मांग भी उठाई।

कुछ मरीजों ने नाश्ते में रोटी के स्थान पर फल दिए जाने की भी मांग की। जिस पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने जल्द ही इन मांगों को पूरा किए जाने का आश्वासन भी दिया।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...