रिपोर्ट- पल्लवी त्रिपाठी
नई दिल्ली : अगर आप पान के शौकीन हैं तो ये खबर आपके लिए हैं । आपने मीठा पान, बनारसी पान, इलायची वाला पान खाया होगा, लेकिन क्या आपने कभी सोने का पान खाया है ? आप सोच रहे होंगे, ये कैसा अजीब सवाल हैं, क्या कभी सोने- चांदी का पान भी होता है भला । लेकिन ऐसा है, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सोने का पान बनाते हुए दिखाया जा रहा है । वो भी ये पान कही और नहीं, बल्कि देश की राजधानी दिल्ली में मिलता है ।
दरअसल, यह वीडियो यमू की पंचायत दुकान का है । जहां ये पान बिक रहा हैं, इस पान की कीमत पूरे 600 रुपये है । बता दें कि ‘यमू की पंचायत’ नाम की ये दुकान कनॉट प्लेस में स्थित है । उन्होंने इस सोने के पान का वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है । जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं । लोगों को यह सोने का पान का वीडियो इतना पसंद आ रहा है कि ये वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया ।
View this post on Instagram
वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक महिला ने यह सोने का पान बनाने की इस पूरी प्रक्रिया को दिखाया है । जिसमें उन्होंने सूखे नारियल, इलायची, मीठी चटनी, गुलकंद, लौंग और चेरी बिट्स सहित कई सामग्रियों डाली है । वो पान के अंदर सामग्री डालने के बाद पान को बंद करती हैं । और फिर पान के पत्ते को बाहर से सोने के वार से ढकती है । साथ ही उसे चेरी से गार्निश किया है । इस पान का पूरा नाम रफेलो गोल्ड पान है ।
महिला ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस वीडियो के साथ एक कैप्शन भी डाला है । जिसमें उन्होंने लिखा- गोल्ड पान-600 रुपये । उन्होंने आगे लिखा- ‘यह रफेलो गोल्ड पान 600 रुपये का है।’ यह पान यमू की पंचायत, कनॅाट प्लेस में उपलब्ध है । साथ ही लिखा गया है कि ये समझने के लिए कि पान में किन इंग्रीडियेंट्स का इस्तेमाल किया गया है, वीडियो देखें ।