1. हिन्दी समाचार
  2. Breaking News
  3. हाथरस कांड : दिल्ली ट्रांसफर करने और सुप्रीम कोर्ट के जज की निगरानी में जांच कराने की मांग

हाथरस कांड : दिल्ली ट्रांसफर करने और सुप्रीम कोर्ट के जज की निगरानी में जांच कराने की मांग

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

हाथरस कांड : दिल्ली ट्रांसफर करने और सुप्रीम कोर्ट के जज की निगरानी में जांच कराने की मांग

उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में दलित युवती के साथ हुए कथित गैंगरेप और हत्या के मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में दायर एक जनहित याचिका पर सुनवाई हुई।

याचिका में केस को दिल्ली ट्रांसफर करने और सुप्रीम कोर्ट के जज की निगरानी में जांच कराने की मांग की गई है। याचिकाकर्ता ने कोर्ट से कहा कि राज्य सरकार आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने में विफल रही है।

इस दौरान यूपी सरकार ने इस दौरान पीड़िता के परिवार को सुरक्षा मुहैया कराए जाने का ब्यौरा दिया।

CJI एसए बोबडे की अध्यक्षता वाली सर्वोच्च न्यायालय की बेंच याचिका पर सुनवाई की। हाथरस केस की सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट में याचिकाकर्ताओं की तरफ से एडवोकेट इंदिरा जयसिंह और यूपी सरकार की तरफ से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता सुनवाई में शामिल हुए।

इस दौरान एडवोकेट इंदिरा जयसिंह ने न्यायाधीश से हाथरस मामले की सुनवाई की दिल्ली ट्रांसफर करने की मांगी की है। जयसिंह ने कहा कि अगर मामले की सुनवाई यूपी में हुई तो इस मामले में निष्पक्ष सुनवाई नहीं हो सकती है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...