हाथरस : राजस्थान से लौट रहे यूपी के प्रवासी मजदूरों को घर भेजने का सिलसिला चौथे दिन मंगलवार को भी जारी रहा। प्रशासनिक अधिकारियों की मेहनत के बाद यह मजदूर सकुशल अपने गृह जनपदों को भेजे जा रहे हैं। मंगलवार को 2358 प्रवासी श्रमिकों को उनके घर भेजा गया।
राजस्थान से आने वाले प्रवासी श्रमिकों के लिए हाथरस को ट्रांजिट सेंटर बनाया गया है। यहां से यूपी के अलग-अलग जनपदों में मजदूरों को भेजा जा रहा है। हाथरस में जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम जिला प्रशासन द्वारा उनके रुकने और भेजने के इंतजाम किए हैं। मंगलवार को शाम छह बजे तक ट्रांजिट स्थल से 2358 प्रवासी श्रमिकों को 41 रोडवेज बसों के द्वारा उनके गृह जनपदों में रवाना किया गया। इसी प्रकार 111 प्रवासी श्रमिकों को राजस्थान (जयपुर) के लिये ट्रांजिट स्थल से रवाना किया गया। इस प्रकार चार दिनों में ट्रांजिट स्थल से अब तक 232 बसों के द्वारा 9462 प्रवासी श्रमिकों को उनके जनपदों के लिए रवाना किया गया है।