{ हापुड़ से तुषार की रिपोर्ट }
उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ में नगर कोतवाली क्षेत्र में पुलिस का हवाई फायरिंग करने वालों में कोई खौफ नजर नहीं आ रहा है, ताजा मामला सिकंदर गेट चौकी क्षेत्र का है, जहां पर चमन नाम के युवक की पिस्टल से हवाई फायरिंग करते हुए की एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।
इससे पहले भी हवाई फायरिंग से जनपद में कई मौत हो चुकी हैं, जिसके बाद पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है, और हवाई फायरिंग वालों पर पुलिस का कोई खौफ नजर नहीं आ रहा है।
वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है, और वायरल वीडियो चमन नाम के युवक की बताई जा रही है, जो वायरल वीडियो में पिस्टल से फायरिंग करता हुआ नजर आ रहा है।
हालांकि इस पूरे मामले में पुलिस का कहना है, कि वायरल वीडियो कोतवाली क्षेत्र के आवास विकास कॉलोनी की है, वायरल वीडियो की जांच की जा रही है, और लोगों से मौके पर जाकर पूछताछ की जा रही है, जल्द से जल्द ही युवक के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की जाएगी ।