करीना ने जिस तरह से अपनी फ़िल्मी यात्रा को आगे बढ़ाया है, उससे लगता है कि बेबो कई और यादगार भूमिकाएं करने वाली हैं। बहरहाल, करीना के 40वें बर्थडे पर एक ख़ास तरह का केक बनवाया गया, जिसके बीचोंबीच उनकी जैसी डॉल बनायी गयी थी। इस केक पर लिखा था- Fabulous At 40 यानि 40 में भी शानदार।
करीना को 40वें जन्मदिन की बधाई देने के लिए पापा रणधीर कपूर, मम्मी बबीता, बहन करिश्मा कपूर, सैफ़ अली ख़ान, करीना के कज़िन कुणाल कपूर और सारा अली ख़ान भी मौजूद थे। इन तस्वीरों के साथ करिश्मा ने लिखा- बर्थडे गर्ल हम तुम्हें प्यार करते हैं।
करिश्मा ने बचपन की एक तस्वीर शेयर करके करीना को जन्मदिन की बधाई देते हुए लिखा- हमेशा तुम्हारी रक्षा करती रहूंगी। मेरी लाइफलाइन को 40वां जन्मदिन मुबारक। तुम्हें सबसे अधिक प्यार करती हूं। बता दें कि करीना और करिश्मा बेहद नज़दीक हैं। करीना से 6 साल बड़ी करिश्मा, बेबो को लेकर काफ़ी प्रोटेक्टिव हैं।
इससे पहले करीना ने अपने 40वें जन्मदिन को लेकर एक पोस्ट लिखी कि उम्र के 40वें साल में प्रवेश करने के साथ वो अब इत्मिनान से बैठना चाहती हैं। प्यार और ख़ुशी बांटने के साथ प्रार्थना और शुक्रिया अदा करना चाहती हूं कि मुझे वो महिला बनने में मदद की, जो मैं आज हूं। कुछ सही, कुछ ग़लत, कुछ बहुत बढ़िया और कुछ ठीकठाक, लेकिन ठीक है… 40 पर बहुत सारा प्यार।