बॉलीवुड के एक्ट्रेस अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना की बेटी नितारा आज अपना 8 वां बर्थडे मना रही हैं, इस खास मौके पर नितारा के पापा और मम्मी खास अंदाज में विश किया है।
अक्षय कुमार ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी बेटी के साथ एक फोटो शेयर की जिसमें वह नितारा को गोद में लेकर पार्क में लेटे हुए हैं।
https://www.instagram.com/p/CFj4Jb_HwlU/?utm_source=ig_embed
इस प्यारी सी फोटो को शेयर करते हुए अक्षय ने बेहद क्यूट सा मैसेज भी लिखा है- अक्षय ने लिखा- साल 2020 को शायद ही कोई याद करना चाहेगा लेकिन मेरे लिए यह साल दूसरे सालों से काफी अलग है क्योंकि मेरे लिए यह साल बेहद खास गुजरा।
https://www.instagram.com/p/B9OIJjdHgHb/
पहली बार मैंने अपने बच्चों के साथ इतना समय बिताया. 2020 मेरा सिल्वर लाइनिंग है.। मेरी राजकुमारी को 8 वां जन्मदिन मुबारक हो , मेरी खुशी, मेरा कारण, मैं अपनी बेबी गर्ल को बहुत प्यार करता हूं।
https://www.instagram.com/p/CFjsY6zD5he/
ट्विंकल खन्ना ने अपनी बेटी की फोटो शेयर कि जिसमें वह उनकी आने वाली किताब when i grow up i want to be पढ़ते हुए नजर आ रही हैं।
साथ ही ट्विंकल ने कैप्शन में लिखा- मुझे नहीं पता यह बड़ी होकर क्या बनना चाहती हैं लेकिन यह जल्द ही पता चल जाएगा. ट्विंकल की बेटी की फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है.