1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. हमीरपुर: राजमिस्त्री ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, ये है वजह

हमीरपुर: राजमिस्त्री ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, ये है वजह

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
हमीरपुर: राजमिस्त्री ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, ये है वजह

हमीरपुर जिले के कांशीराम कॉलोनी निवासी एक राजमिस्त्री ने गुरुवार रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या के पीछे पत्नी द्वारा शराब पीने को लेकर मना करने से नाराज होकर फांसी लगाना बताया जा रहा है।

पत्नी सीमा ने बताया कि वह मूलरूप से थाना मुस्करा के गहरौली गांव के रहने वाले हैं। पिछले 5 साल से शहर के कांशीराम कॉलोनी में रह रहे हैं। बताया कि पति वीर सिंह (35) राजमिस्त्री का काम करते थे। इधर रोजाना शराब पीकर घर आ रहे थे।
इसी को लेकर वह मना करती थी। गुरुवार रात भी शराब पीकर घर आए। तो पत्नी के कहने पर वह एक कमरे में चले गए। उन लोगों ने सोचा कि नशे में कहीं से शराब पीकर व खाना खाकर आए हैं।
बताया कि वह बच्चों और ननद मंजू के साथ दूसरे कमरे में सो गई। रात में बेटे की नींद खुली तो पानी पीने के लिए उठा तब उसने रात करीब 2 बजे पिता को फांसी पर टंगा पाया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...