Report by: Geetanjali Lohani
नई दिल्ली: बॉलीवुड स्टार्स आए दिन सोशल मीडिया पर अपने फैंस के लिए कुछ ना कुछ पोस्ट करते रहते है। कभी अपनी तस्वीरें तो कभी वीडियो तो कभी-कभी ये स्टार्स अपने फैंस के साथ सोशल मीडिया #ASKME सेशन के जरिए जुड़े रहते है। इस सेशन में फैंस अपने फेवरेट स्टार्स से मनचाहे सवाल पूछ सकते है और स्टार्स को उनका जवाब देना पड़ता है। लेकिन कभी-कभी स्टार्स को ये सेशन उन्हीं पर भारी पड़ जाता है।
ऐसा ही हुआ हाल ही में बॉलीवुड के किंग खान के साथ जहां एक्टर शाहरुख खान नें अपने सोशल मीडिया पर #AskSRK सेशन रखा हुआ था। जिस दौरान एक शख्स ने किंग खान से उनके अंडरवियर को लेकर सवाल पूछ लिया, जिसको लेकर शाहरुख खान को काफी गुस्सा आया और उन्होंने यूजर को जवाब देते हुए डांट भी लगा दी। जिसको लेकर किंग खान काफी ज्यादा चर्चा में आ गये ।
बता दें कि किंग खान के चाहने वाले ने उनसे अंडरवियर का कलर पूछ लिया, लेकिन शाहरुख के लिए इसका जवाब भी देना कोई मुश्किल नहीं था और उन्होंने शख्स को लताड़ लगाते हुए जवाब दिया और कहा, ‘मैं ये #asksrk उत्तम और वाजिब सवालों के लिए करता हूं।’ इसके अलावा शाहरुख खान से एक फैन ने उनके ‘जब हैरी मेट सेजल’ के सीक्वल को लेकर सवाल किया तो एक्टर ने इस सवाल का जवाब मजाकिया अंदाज में दिया। शाहरुख ने लिखा, ‘हा हा यहां ट्विटर पर सब बॉक्स ऑफिस पर विफल फिल्मों का ही सीक्वल क्यों मांग रहे हैं?’
सेशन के जरिए ऋचा चड्ढा के दिल का राज भी खुला
बता दें कि इसके अलावा शाहरुख खान से बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने भी इस सेशन के दौरान प्यार का इजहार कर दिया था। ऋचा ने ट्विटर पर लिखा था, ‘आपकी वो वीडियो देखी, जिसमें आप और आपकी वाइफ होली पर डांस कर रहे थे। मैंने सोचा कि हम दोस्त बन सकते हैं। हमें कॉलेज में साथ होना चाहिए था। बस प्यार का इजहार कर रही हूं। #AskSRK.’
खैर अगर शाहरुख खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्टर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘पठान’ को लेकर काफी ज्यादा चर्चा में बने हुए हैं। इसमें उनके साथ दीपिका पादुकोण लीड रोल में नजर आने वाली है।