भारत में कोरोना वायरस के मामलों में एक बार फिर वृद्धि दर्ज की जा रही है। सरकार ने कोरोना संक्रमितों की पहचान के लिए और कोरोना को हरने के लिए परीक्षण का दायरा बड़ा कर दिया है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि जनवरी में जहां भारत में एक व्यक्ति की जांच की गई। वहीं, अब तक 10.77 करोड़ से अधिक लोगों की जांच की गई है।
मंत्रालय ने बताया कि बहुत ही उच्च परीक्षण के परिणामस्वरूप लगातार कोरोना का पॉजिटिविटी रेट गिर रहा है। वर्तमान में देश में कोरोना पॉजिटिविटी रेट गिरकर 7.54 फीसदी हो गया है।
आईसीएमआर ने बताया है कि 29 अक्तूबर तक कोविड-19 के 10,77,28,088 नमूनों की जांच की गई है। वहीं, 11,64,648 नमूनों की जांच कल की गई है।
COVID-19 Testing Update. For more details visit: https://t.co/dI1pqvXAsZ @MoHFW_INDIA @DeptHealthRes #ICMRFIGHTSCOVID19 #IndiaFightsCOVID19 #CoronaUpdatesInIndia #COVID19 pic.twitter.com/3lNYpikLte
— ICMR (@ICMRDELHI) October 30, 2020
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 48,648 नए मामले रिपोर्ट किए गए हैं। वहीं, इस दौरान वायरस के चलते 563 लोगों की मौत हुई है। देश में कोरोना से अब तक कुल 80,88,851 लोग संक्रमित हुए हैं।
राहत की बात यह है कि देश में वायरस से उबरने वाले मरीजों की संख्या में हर दिन वृद्धि हो रही है। पिछले 24 घंटे में कोरोना से 57,386 मरीज ठीक हुए हैं। इस तरह देश में वायरस को मात देने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 73,73,375 हो गई है। वही देश में मरीजों के ठीक होने की दर 90.99 प्रतिशत हो गई है।
मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले छह लाख से कम हो गए हैं। वर्तमान में कोरोना के कुल सक्रिय मामले 5,94,386 हैं, जिनमें पिछले 24 घंटे में 9301 की कमी हुई है। देश में अब तक कुल 1,21,090 मरीजों की कोरोना से मौत हुई है।
बता दें कि भारत में सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को संक्रमितों की संख्या 40 लाख के पार चली गई थी। वहीं, कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख के पार, 28 सितम्बर को 60 लाख और 11 अक्टूबर को 70 लाख के पार चले गए थे।