1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. सरकार ने राज्यसभा में वेतन भत्तों में 30 फीसदी कटौती वाले बिल समेत पांच विधेयक किए पेश

सरकार ने राज्यसभा में वेतन भत्तों में 30 फीसदी कटौती वाले बिल समेत पांच विधेयक किए पेश

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
सरकार ने राज्यसभा में वेतन भत्तों में 30 फीसदी कटौती वाले बिल समेत पांच विधेयक किए पेश

सरकार ने राज्यसभा सत्र के पहले दिन पांच विधेयक पेश किए। कोरोना महामारी को देखते हुए 1 अप्रैल 2020 से एक साल तक वेतन भत्तों में 30 प्रतिशत की कटौती वाला अध्यादेश, मंत्रियों के वेतन में कटौती और महामारी के दौरान स्वास्थ्यकर्मियों को संरक्षण देने वाला बिल भी शामिल है।

प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद सभापति एम वेंकैया नायडू ने राज्यमंत्री नित्यानंद राय से मंत्रियों के वेतन-भत्ता (संशोधन) विधेयक-2020 पेश करने को कहा। सूची के अनुसार इस बिल को गृहमंत्री अमित शाह को पेश करना था। इसके अलावा एयरक्राफ्ट (संशोधन) विधेयक-2020 बिल, महामारी रोग (संशोधन) बिल, होम्योपैथी केंद्रीय परिषद (संशोधन) बिल भी पेश किया गया।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...