चौरी चौरा में क्षेत्र में इन दिनों एक गर्ववती महिला अपने दो साल के बच्चे के साथ न्याय के लिए भटक रही है।
पीड़ित महिला का आरोप है कि चार साल पूर्व जब अपने पति के साथ भोपाल में रहती थी उस दौरान चौरी चौरा क्षेत्र का एक भी वही पर उसके पति के साथ मजदूरी करता था।
महिला के पति के गैर मौजूदगी में वह महिला से मिलने लगा ।महिला ने आगे आरोप लगाया है कि आरोपी युवक ने उससे प्रेम विवाह करने का प्रस्ताव रखा राजी न होने पर रेलवे ट्रैक पर जाकर जान देने की धमकी दी।
जिससे जिससे डरकर महिला ने अपने पति के बिना रजामंदी के ही आरोपी युवक से मंदिर में शादी कर ली।आरोपी युवक और महिला बतौर पति पत्नी की तरह रहे।
इस दौरान समय बिता और आरोपी युवक(प्रेमी पति) एक बच्चे का पिता बन गया।कुछ वर्ष बाद वह मजदूरी के लिए विदेश(दुबई) चला गया।
दुबारा वहाँ से वापस लौटा और साथ रहने लगा।लॉक डाउन के वजह से महिला पिछले दिनों भोपाल से चौरी चौरा अपने मायके आ कर रहने लगी।
कुछ दिन बाद आरोपी युवक के घर पहुची तो उसके परिवार के लोगो ने मारपीट कर उसको घर से भगा दिया।
इस बात की जानकारी महिला ने जब आरोपी युवक को देना चाही तो पता चला कि उसका मोबाइल बन्द हो गया है।अब वह महिला के साथ रहना नही चाहता है उससे पीछा छोड़कर भाग रहा है।
पीड़ित महिला ने जिसके लिए अपने पति को छोड़कर आई थी उससे धोखा मिलने पर मारी मारी फिर रही है। महिला ने थाने पर तहरीर देकर पुलिस मदद की गुहार लगाई है। तहरीर में महिला ने गर्भवती होने की बात बताई है।