गोरखपुर: जिला अस्पताल में लगभग आठ महीने से चौब्बीस घंटे एवं सातों दिन होने वाली ब्लड एवं यूरिन की जांच बंद थी। अब इससे पुनः शुरू कर दिया गया है, प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ एके सिंह ने बताया कि, रात को जांच बंद होने से इमरजेंसी में आए मरीजों को काफी दिक्कत होती थी इसलिए इसे पुनः शुरू कर दिया गया है।
इसी के साथ ही उन्होंने बताया कि, शुरुआत में रात में हीमोग्लोबिन शुगर यूरिया यूरिन समग्र समेत 17 की जांच होगी। बाद में और भी जाते बढ़ाई जाएंगी इसके लिए एक पैथोलॉजिस्ट और एक लैब टेक्नीशियन की तैनाती कर दी गई है।
पहले सिर्फ सुबह आठ बजे से ग्यारह बजे तक ही जांच होती थी, लेकिन लोगों को परेशानी को देखते हुए अब रात में भी जांच की जा रही है।