1. हिन्दी समाचार
  2. खेल
  3. भारतीय टीम के लिए खुशखबरी, इस चोटिल खिलाड़ी ने नेट में प्रैक्टिस शुरू की, पढ़िए

भारतीय टीम के लिए खुशखबरी, इस चोटिल खिलाड़ी ने नेट में प्रैक्टिस शुरू की, पढ़िए

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
भारतीय टीम के लिए खुशखबरी, इस चोटिल खिलाड़ी ने नेट में प्रैक्टिस शुरू की, पढ़िए

ऑस्ट्रेलिया दौरा शुरू होने से पहले भारतीय टीम के लिए खुशखबरी आयी है। चोटिल भारतीय टेस्ट विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा को नेट में प्रैक्टिस करते देखा गया। हालांकि उनकी फिटनेस को लेकर अभी तक कोई सूचना नहीं है।

बुधवार को बीसीसीआई ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें नेट पर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा प्रैक्टिस करते नजर आ रहे थे।

बीसीसीआई ने ट्विटर पर पोस्ट किए गए इस वीडियो में कहा – ” देखिए, आज नेट्स पर कौन बल्लेबाजी कर रहा है। रिद्धिमान। टीम इंडिया। ” साहा तीन नंबवर को आईपीएल-13 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच के दौरान सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से चोटिल हो गए थे।

बीसीसीआई ने पिछले सप्ताह कहा था कि साहा की फिटनेस पर बाद में फैसला लिया जाएगा। साहा को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर होने वाली चार मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम में चुना गया है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...