ऑस्ट्रेलिया दौरा शुरू होने से पहले भारतीय टीम के लिए खुशखबरी आयी है। चोटिल भारतीय टेस्ट विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा को नेट में प्रैक्टिस करते देखा गया। हालांकि उनकी फिटनेस को लेकर अभी तक कोई सूचना नहीं है।
बुधवार को बीसीसीआई ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें नेट पर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा प्रैक्टिस करते नजर आ रहे थे।
बीसीसीआई ने ट्विटर पर पोस्ट किए गए इस वीडियो में कहा – ” देखिए, आज नेट्स पर कौन बल्लेबाजी कर रहा है। रिद्धिमान। टीम इंडिया। ” साहा तीन नंबवर को आईपीएल-13 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच के दौरान सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से चोटिल हो गए थे।
Look who is batting in the nets today. Hello @Wriddhipops! 💪 #TeamIndia pic.twitter.com/GEzLKcSdVF
— BCCI (@BCCI) November 18, 2020
बीसीसीआई ने पिछले सप्ताह कहा था कि साहा की फिटनेस पर बाद में फैसला लिया जाएगा। साहा को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर होने वाली चार मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम में चुना गया है।