गोंडा एसिड अटैक केस: सीएम योगी ने दिए सख्य कार्रवाई के निर्देश
लखनऊ: गोंडा जिले के परसपुर थाना क्षेत्र के पक्का गांव में सोमवार की देर रात घर में सो रही तीन सगी बहनों पर केमिकल फेंक दिया गया था। जिसमें एक का चेहरा बुरी तरह से झुलस गया।
वहीं, 3 सगी बहनों पर हुए एसिड अटैक के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने सख्त रुख अपनाया है। सीएम ने घटना का संज्ञान लेते हुए दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
परसपुर थाना क्षेत्र के पक्का गांव में रामऔतार की 17 वर्षीया बेटी काजल (17), महिमा (12) तथा आठ वर्षीय सोनम छत की दूसरी मंजिल पर सोमवार रात एक साथ सोई हुई थीं। तभी उनके ऊपर एसिड फेंक दिया गया।
रामऔतार की मानें तो रात ढाई बजे के करीब बड़ी बेटी काजल चिल्लाते हुए नीचे उतरी और रामऔतार से लिपट गई। इसके बाद दोनों भी चिल्लाते हुए नीचे उतरी।
इनमें काजल का चेहरा और अन्य दोनों के हाथ झुलस गए थे। इनको लेकर परिवारीजन गोंडा जिला अस्पताल पहुंचे। जहां काजल की हालत नाजुक बताई जा रही है।