1. हिन्दी समाचार
  2. बिज़नेस
  3. कोविड-19 के चलते मांग में कमी की वजह से अप्रैल से अक्टूबर की अवधि के दौरान सोने का आयात 47.42 फीसद घटकर 9.28 बिलियन डॉलर

कोविड-19 के चलते मांग में कमी की वजह से अप्रैल से अक्टूबर की अवधि के दौरान सोने का आयात 47.42 फीसद घटकर 9.28 बिलियन डॉलर

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
कोविड-19 के चलते मांग में कमी की वजह से अप्रैल से अक्टूबर की अवधि के दौरान सोने का आयात 47.42 फीसद घटकर 9.28 बिलियन डॉलर

वाणिज्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़े में यह कहा गया है। मंत्रालय के आंकड़े के मुताबिक वित्त वर्ष 2019-20 की समान अवधि के दौरान 17.64 बिलियन डॉलर मूल्य के सोने का आयात किया गया था। हालांकि, इस साल अक्टूबर माह में सोने के आयात में 36 फीसद की वृद्धि देखने को मिली।

आलोच्य अवधि के दौरान चांदी का आयात भी 64.65 फीसद घटकर 74.2 करोड़ डॉलर पर रह गया।

सोने एवं चांदी के आयात में कमी से देश के व्यापार घाटे (आयात और निर्यात के बीच के अंतर) को कम करने में मदद मिली। अप्रैल से अक्टूबर (2020-21) के दौरान देश का व्यापार घाटा घटकर 32.16 बिलियन डॉलर पर रह गया जो एक साल पहले की समान अवधि के दौरान 100.67 बिलियन डॉलर पर रहा था।

भारत सोने का सबसे बड़ा आयातक है। मुख्य रूप से ज्वेलरी इंडस्ट्री की जरूरतों को देखते हुए देश में बड़े पैमाने पर सोने का आयात किया जाता है। आकार की बात की जाए तो भारत हर साल 800-900 टन सोने का आयात करता है।

अप्रैल-अक्टूबर 2020 में जेम्स एंड ज्वेलरी का निर्यात 49.5 फीसद घटकर 11.61 अरब डॉलर पर रह गया।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...