1. हिन्दी समाचार
  2. विदेश
  3. ग्लोबल टाइम्स की धमकी : युद्ध हुआ तो अंडे के पहाड़ से टकराने जैसा होगा

ग्लोबल टाइम्स की धमकी : युद्ध हुआ तो अंडे के पहाड़ से टकराने जैसा होगा

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
ग्लोबल टाइम्स की धमकी : युद्ध हुआ तो अंडे के पहाड़ से टकराने जैसा होगा

गलवान घाटी में मुंह की खाने के बाद चीन तिलमिलाया हुआ है और उसका सरकारी अखबार बार बार भारत को उकसाने वाले ट्वीट कर रहा है, लेख लिख रहा है।

हाल ही में ग्लोबल टाइम्स ने चीन की तारीफों के पुलिंदे बांधते हुए एक लेख लिखा है जिसमें चीन को भारत से कहीं ताकतवर और सक्षम बताया गया है।

उन्होंने लिखा, है अगर गोली चलाने का आदेश सच साबित हुआ तो सीमाई इलाकों में तस्‍वीर इससे उलट होगी। चीन की सैन्‍य ताकत भारत से ज्‍यादा आधुनिक और मजबूत है।

आगे लिखा गया है,  चीन की जीडीपी भारत की पांच गुना है और 1962 से आज की स्थिति ज्‍यादा अलग नहीं है।

लेख में यह भी लिखा गया है कि अगर भारत ने चीन के साथ सीमा विवाद को मुठभेड़ या स्‍थानीय युद्ध में बदला तो यह अंडे के पहाड़ से टकराने जैसा होगा।

बता दे, हिंसक झड़प के बाद भारत सरकार ने वास्तविक नियंत्रण रेखा पर तैनात भारतीय सैनिकों को ‘पूरी आजादी’ दे दी है। इसी से चीन बौखला गया है और प्रोपगेंडा कर रहा है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...