1. हिन्दी समाचार
  2. Breaking News
  3. GIS: दूसरे दिन का सेशन शुरू, भोपाल-इंदौर को मेट्रोपॉलिटन सिटी बनाने की योजना, सीएम मोहन यादव ने किया बड़ा ऐलान

GIS: दूसरे दिन का सेशन शुरू, भोपाल-इंदौर को मेट्रोपॉलिटन सिटी बनाने की योजना, सीएम मोहन यादव ने किया बड़ा ऐलान

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में Global Investor Summit 2025 के दूसरे दिन का सत्र प्रारंभ हो गया। इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भोपाल और इंदौर को मेट्रोपॉलिटन सिटी बनाने की घोषणा की।

By: Rekha 
Updated:
GIS: दूसरे दिन का सेशन शुरू, भोपाल-इंदौर को मेट्रोपॉलिटन सिटी बनाने की योजना, सीएम मोहन यादव ने किया बड़ा ऐलान

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में Global Investor Summit 2025 के दूसरे दिन का सत्र प्रारंभ हो गया। इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भोपाल और इंदौर को मेट्रोपॉलिटन सिटी बनाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि इंदौर को मुंबई की तर्ज पर विकसित करना है, जबकि अन्य शहरों को इंदौर के मॉडल पर विकसित किया जाएगा।

भोपाल-इंदौर में मेट्रोपॉलिटन सिटी की अवधारणा लागू

मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि भोपाल और इंदौर को मेट्रोपॉलिटन क्षेत्र में शामिल करने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। इंदौर मेट्रोपॉलिटन सिटी के तहत इंदौर, देवास, धार, पीथमपुर, उज्जैन सहित आसपास के प्रमुख औद्योगिक क्षेत्रों को जोड़कर एक सुव्यवस्थित और आधुनिक शहर के रूप में विकसित किया जाएगा। वहीं, भोपाल मेट्रोपॉलिटन सिटी के अंतर्गत भोपाल, नर्मदापुरम, रायसेन, विदिशा और सीहोर को शामिल किया जाएगा, जिससे यह क्षेत्र एक सुसंगठित और विकसित शहरी केंद्र बन सके।

मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि कुछ अधिकारी यह मानते थे कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (GIS) केवल इंदौर में ही सफल हो सकती है, लेकिन हमने इसे भोपाल में भी आयोजित करने का फैसला किया। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में उद्योगों का विस्तार और निवेश को आकर्षित करने के लिए बड़े कदम उठाए जा रहे हैं।

नगर विकास पर केंद्रित सत्र में कई बड़े फैसले

GIS के “अनलॉकिंग लैंड वैल्यू एंड सिटीज” सत्र में केंद्रीय शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल खट्टर और नगरीय विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने भाग लिया। इस दौरान इंटीग्रेटेड टाउन पॉलिसी और इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) पॉलिसी पर विस्तार से चर्चा की गई। कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि भोपाल और इंदौर में अर्बन ग्रोथ सेंटर विकसित किए जाएंगे, साथ ही इंदौर में 30% और भोपाल में 31% FAR (फ्लोर एरिया रेशियो) बढ़ाने की योजना पर भी काम किया जा रहा है।

अदाणी ग्रुप कर सकता है बड़ा निवेश

समिट के दौरान अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी ने कहा कि ग्रीन फील्ड स्मार्ट सिटी योजना के तहत मध्य प्रदेश में 1 लाख करोड़ रुपये के निवेश की योजना पर बातचीत चल रही है। ग्रीन फील्ड सिटी योजना के तहत देशभर के आठ नए शहरों का विकास किया जाएगा, जिसमें मध्य प्रदेश भी एक बड़ा भागीदार होगा।

दिनभर चलेंगी महत्वपूर्ण बैठकें

दूसरे दिन भी निवेश और विकास को लेकर कई अहम सत्र होंगे।
प्रवासी मध्य प्रदेश समिट
टूरिज्म समिट
माइनिंग समिट
MSME और स्टार्टअप समिट
अर्बन डेवलपमेंट समिट

इसके अलावा मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव दिनभर निवेशकों से वन-टू-वन मीटिंग्स करेंगे, ताकि निवेशकों को मध्य प्रदेश में बेहतर अवसर मिल सकें।

पर्यटन क्षेत्र में निवेश को बढ़ावा देने पर जोर

GIS के टूरिज्म सत्र में बॉलीवुड अभिनेता पंकज त्रिपाठी और केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने भाग लिया। इस सत्र में मध्य प्रदेश को एक प्रमुख पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित करने की रणनीतियों पर चर्चा हुई।

मध्य प्रदेश में निवेश की असीम संभावनाएं – विजयवर्गीय

नगरीय विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि 2047 तक प्रदेश की जनसंख्या 7% तक बढ़ सकती है, इसलिए अर्बनाइजेशन (नगरीकरण) को बढ़ावा देना जरूरी है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने पिछले दो महीनों में 18 नई नीतियां बनाई हैं, जिससे निवेशकों को आकर्षित किया जा सके।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...