{ गाजियाबाद से प्रवीण अरोड़ा की रिपोर्ट }
कोरोना वायरस विश्व में महामारी के रूप में लगातार फैलता जा रहा है, कोरोना वायरस महामारी से अब तक कई हजार लोगों की जानें जा चुकी हैं वहीं भारत के अंदर अब तक कोरोनावायरस के 117 मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं और 2 मरीजों की मौत हो चुकी है।
कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए गाजियाबाद स्थित एनडीआरएफ हेड क्वार्टर टीम ने भी कोरोना वायरस से लड़ने के लिए कमर कस ली है।
एनडीआरएफ कमांडेड पीके श्रीवास्तव ने बताया जिस प्रकार एनडीआरएफ हर आपदा में लोगों की सुरक्षा करती है, कोरोना वायरस जैसी महामारी को लेकर भी एनडीआरएफ पूरे तरीके से तैयार है और दिल्ली एयरपोर्ट, सुप्रीम कोर्ट और यहां तक कि संसद भवन को भी पूरी तरीके से सैनिटाइज किया गया है।
लोगों को कोरोना वायरस से बचाव के तरीके भी एनडीआरएफ की टीम बता रही है,गाजियाबाद जिला प्रशासन के साथ भी एनडीआरएफ की टीम संयुक्त रुप से काम कर रही है।