1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. कोरोना मरीजों का अपना प्लाज्मा देगीं गयिका कनिका कपूर

कोरोना मरीजों का अपना प्लाज्मा देगीं गयिका कनिका कपूर

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
कोरोना मरीजों का अपना प्लाज्मा देगीं गयिका कनिका कपूर

बाॅलीवुड गयिका कनिका कपूर ने कोविड-19 संक्रमित मरीजों को अपना प्लाज्मा देने की पेशकश की है। इसके लिए उन्होंने एसजीपीजीआई से संपर्क किया है जिसके बाद जल्द ही डाॅक्टरों की एक टीम उनके गैलेंट अपार्टमेंट पहुंच जाएगी।

मालूम हो कि कोरोना वायरस की बात छुपाने और पार्टियों में शामिल होने की वजह से कनिका कपूर को लोगों की आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था। इसके साथ ही संक्रमण की बात छुपाने की वजह से उनपर पुलिस ने केस भी दर्ज किया है। इसके लिए उन्हें एक लिखित नोटिस भी दिया जा चुका है।

जांच अधिकारी जेपी सिंह ने बताया कि 30 अप्रैल को कनिका का बयान दर्ज किया जाएगा जिसके लिए कानूनी प्रक्रिया शुरू हो गई है। उन्होंने बताया कि कनिका पूरी तरह स्वस्थ हैं और जांच में सहयोग कर रही है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...