बॉलीवुड एक्ट्रेस गौहर खान इन दिनों अपनी शादी की खबरों को लेकर सुर्खियों में हैं। एक्ट्रेस जल्द ही बॉयफ्रेंड जैद दरबार के साथ शादी के बंधन में बंधने वाली हैं।
अब हाल ही में गौहर खान और जैद दरबार का नया वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में गौहर अपने मंगेतर के साथ पंजा लड़ाती नजर आ रही हैं। हालांकि, हारने के बाद वह जैद को डांटने लगती हैं। जिसके बाद मुकाबला दोबारा शुरू होता है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि गौहर खान हारने लगती हैं, तो वह जैद को डांटते हुए कहती हैं, “बेबी तुम यहां पर क्यूं आ गए।” जिसके बाद मुकाबला दोबारा शुरू होता है। हालांकि, इस बार गौहर जैद को हरा देती हैं।
जिस पर जैद कहते हैं, “पर मैं तो खेला ही नहीं।” गौहर खान और जैद दरबार का यह क्यूट वीडियो खूब वायरल हो रहा है और लोग इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
सोशल मीडिया पर गौहर खान और जैद की तस्वीरें शेयर की जा रही हैं। अभी दोनों दुबई घुमने गए थे, जहां उनके मस्ती करते और क्वालिटी टाइम स्पेंड करने की तस्वीरें सामने आई थीं। अब शादी की तैयारियों को लेकर खबर आ रही है कि गौहर और जैद मुंबई के ग्रांड आईटीसी मराठा में निकाह करेंगे। इसके साथ ही प्री-वेडिंग शूट और अन्य इवेंट के लिए भी तैयारियां शुरू हो गई हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कपल ने शादी के लिए आईटीसी मराठा चुना है। साथ ही कपल पुणे के जाधवगढ़ होटल में प्री वेडिंग शूट भी करवा सकते हैं। दरअसल, गौहर खान शादी को रॉयल टच देना चाहते हैं। बताया जा रहा है कि शादी 25 को है, लेकिन 22 दिसंबर से ही शादी के प्री-वेडिंग फंक्शन शुरू हो जाएंगे। इसके बाद 25 तारीख को निकाह होगा।